Overview:
: बिहार को दूसरी अमृत भारत ट्रेन मिलने वाली है.
: यह सहरसा से अमृतसर तक चलेगी.
: अधिकतम स्पीड 130 KM/घंटा होगी
Bihar में रेलवे के क्षेत्र में कई तरह के विकास कार्य चल रहा है. बिहार के पटना , गया से लगभग 10 वन्दे भारत ट्रेन चलाई जा चुकी है. लेकिन यह ट्रेन तो प्रीमियम है. तो जो लोग कम रकम में यात्रा करने का शौक रखते है उन लोगो केलिए अब रेलवे अमृत भारत ट्रेन शुरू कर रही है.
कुल 2 अमृत भारत ट्रेन अभी चल रही
वर्तमान में पुरे देश में अभी सिर्फ 2 ही वन्दे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. दोनों के नाम निचे दिए गए है.
ट्रेन संख्या: 15557/15558
नाम: दरभंगा – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या: 13433/13434
नाम: मालदा टाउन – एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
अब इस कड़ी में एक और अमृत भारत ट्रेन बिहार के लिए जुड़ने वाली है. आपको बता दें की अभी ट्रेन को चालू नहीं किया गया है. जल्दी ही इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जा सकता है.
नया अमृत भारत किस रूट पर चलेगी
इस अमृत भारत ट्रेन की जानकारी देते हुए आपको बता दें की यह ट्रेन बिहार के Saharsa से पंजाब के Amritsar तक चलेगी.
चूँकि यह ट्रेन नई है और इस रूट पर पहली बार चलाई जा रही है. तो इस अमृत भारत ट्रेन का रैक बिहार पहुंच चुका है. वर्तमान में ख़बरों के मुताबिक बिहार के Supaul स्टेशन पर इसे खड़ा किया गया है.
इस ट्रेन को सहरसा से पंजाब के अमृतसर के लिए हरी झंडी के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. Saharsa से Amritsar तक चलने वाली यह ट्रेन खास होगी. सबसे खास इस ट्रेन की किराया है. क्योकि यह ट्रेन AC अर्थार्त वातानुकूलित नहीं होती है तो इसकी किराया कम होगी.
स्पीड भी इस ट्रेन की सुपरफ़ास्ट से ज्यादा दी गई है. अपने अधिकतम रफ़्तार में यह ट्रेन स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
इस ट्रेन के परिचालन को लेकर Saharsa रेलवे जंक्शन और यार्ड का निरीक्षण भी किया गया है. रेलवे अधिकारी लगातार व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे हैं. स्टेशन पर साफ-सफाई और सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो.