अगर आप पटना के जयप्रकाश नारायण एअरपोर्ट से रेगुलर यात्रा करते है तो यह खबर आपके लिए है. एअरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधा और सुरक्षा के आधार पर रैंकिंग की रिपोर्ट आ गई है. बता दें की बिहार का सबसे लोकप्रिय पटना एअरपोर्ट रैंकिंग के मामले में पुरे भारत में भारत में 13वें पायदान पर आया है. साथ ही अगर पूरी दुनिया के एअरपोर्ट में पटना एअरपोर्ट की बात करें तो इसका स्थान 76वां है.
जानकारी के लिए आपको बता दें मध्य प्रदेश के इंदौर एअरपोर्ट को सुविधा और बाकि चीजों के लिए देश में पहले स्थान पर जगह मिली है. मतलब यह है की भारत में सबसे अच्छा एअरपोर्ट इंदौर का एअरपोर्ट है. साथ ही दुसरे पायदान पर चेन्नई एयरपोर्ट है . लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट तीसरे स्थान पर। पटना एयरपोर्ट को भारत में 13वें और विश्व में 76वें स्थान पर रैंक किया गया।
पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं मिलने का दावा किया गया। एयरपोर्ट की गुणवत्ता के बारे में 35 सवालों के सर्वे का सत्यापन किया गया। इसमें सुविधाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया है। वाहन सुविधा पर ध्यान दिया गया। पार्किंग सुविधा में सुधार किया गया। शुल्क चेकिंग की बेहतरीन सुविधा दी गई। सुरक्षाकर्मियों की दक्षता बढ़ाई गई। फ्लाइट इंफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम में सुधार किया गया।
कई पैमाने पर यह जांच किया जाता है. पटना एअरपोर्ट पर खाने-पीने की सुविधा में सुधार किया गया। बैंक एटीएम की व्यावसायिकता में सुधार हुआ। बिहार के जयप्रकाश नारायण एअरपोर्ट पर शॉपिंग सुविधा में वृद्धि हुई। इंटरनेट वाईफाई की सुविधा प्रदान की गई। बाथरूम की सफाई का ध्यान रखा गया। टॉयलेट सुविधा में सुधार किया गया। टर्मिनल की स्वच्छता को महत्व दिया गया।