Overview:
भागलपुर में दो हवाई अड्डों का विकास होगा
एक एयरपोर्ट से पैसेंजर विमानों की उड़ान
दूसरा एयरपोर्ट कृषि उत्पादों को
Patna Darbhanga और Gaya के बाद यह चौथा एयरपोर्ट
Bhagalpur Airport Development: किसी भी राज्य शहर या फिर देश के विकास के लिए रेल , रोड और हवाई नेटवर्क होना बहुत जरुरी है. अगर इन तीनो में किसी राज्य में काम पूरा है तो वो राज्य काफी तेजी से आगे बढ़ सकता है. बिहार में भी अब नए नए स्टार्टअप किये जा रहे है. कई छोटे बड़े उयोग की स्थापना अब बिहार में होने वाली है. हालाँकि की बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है तो कृषि सम्बन्धी उत्पादों को बिहार से बाहर बेचने के लिए भी तो यातायात अच्छी चाहिए.
अब बिहार में हवाई नेटवर्क भी तो अच्छा हो रहा है. Patna Darbhanga और Gaya के बाद अब Bhagalpur में चौथा एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. यह राज्य के पूर्वी क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. Bhagalpur के लोग अब हवाई सुविधा से जुड़ सकेंगे. अपने कृषि उत्पादों को डायरेक्ट दुनिया के किसी भी कोने में कम समय में भेज सकेंगे.
Bhagalpur Airport Development: Bihar को मिलेगा चौथा बड़ा एयरपोर्ट Bhagalpur में
पहले से तो भागलपुर में एक ही एयरपोर्ट डेवलपमेंट की बात हो रही थी. लेकिन अब Bhagalpur में अब दो एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे. एक एयरपोर्ट पुराने हवाई अड्डे पर बनेगा. वहां से छोटे यात्री विमान उड़ान भरेंगे.
दूसरा एयरपोर्ट पूरी तरह से कृषि उत्पादों के लिए होगा. यह नया एयरपोर्ट Bhagalpur के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. यह दूसरा एयरपोर्ट कार्गो के लिए समर्पित रहेगा.
वैसे तो पूरा बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है लेकिन Bhagalpur क्षेत्र में केला मक्का धान आम और सब्जियां बड़ी मात्रा में होती हैं. अब ये सब कृषि उत्पाद हवाई मार्ग से देश और विदेश में भेजे जाएंगे. यह एयरपोर्ट के बन जाने से किसान की किस्मत खुल जाएगी.
छोटे विमान भी उड़ेंगे भागलपुर एयरपोर्ट से
पुराने Bhagalpur Airport से छोटे पैसेंजर विमान भी उड़ान भरेंगे. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर एयरपोर्ट से शुरुआत में दिल्ली , मुंबई, कानपूर और कोलकाता के लिए फ्लाइट उड़ सकती है. इससे स्थानीय लोगों को सीधी हवाई सुविधा मिलेगी. उन्हें अब Patna या Darbhanga नहीं जाना पड़ेगा।