बिहार में अब सिर्फ पटना में नहीं बल्कि कुल चार और जिलों में मेट्रो परिचालन को मंजूरी मिल गई है. भागलपुर में मेट्रो सेवा का सपना अब हकीकत बनने की दिशा में एक कदम और बढ़ा लिया है. जानकारी मिल रही है की भागलपुर में मेट्रो परिचालन को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. बीते दिन एक बैठक में यह निर्णय लिया गया की भागलपुर जिले में मेट्रो का किराया और रूट क्या होगा इसके लिए शहर में सर्वे करना जरुरी है. तो अब पुरे जिले में सर्वे का का चालू कर दिया गया है की किस रूट से मेट्रो को चलना चाहिये और न्यूनतम किराया कितना होना चाहिए. आइये जानते है.
राज्य सरकार ने पटना के अलावा दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे चार प्रमुख शहरों में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी थी. भागलपुर में मेट्रो सेवा के लिए ट्रैफिक एंड ट्रेवल सर्वे का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. भागलपुर के आम लोगों से हर तरह की जानकारी जुटाई जा रही है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का कार्यान्वयन राइट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. अब तक इस परियोजना के लिए 702 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है.
अभी तक रूट और किराया को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की भागलपुर मेट्रो नाथनगर से सबौर कृषि विश्वविद्यालय तक जा सकती है. अलीगंज, तिलकामांझी चौक, सराय चौक, आदमपुर चौक, खलीफा बाग चौक, घंटाघर चौक, और कचहरी चौक जैसे इलाके मेट्रो रूट में शामिल हो सकते है.
भागलपुर में छह स्थानों पर ट्रैफिक एंड ट्रेवल सर्वे का सर्वे का तेजी से चल रहा है. यह सर्वेक्षण इसलिए किया जा रहा है ताकि मेट्रो की योजना को बेहतर तरीके से समझा और लागू किया जा सके. इसके बाद रूट और किराया पर एक प्लान तैयार किया जायेगा.