Overview:

Bhagalpur Metro दो रूट पर चलेगी जिसकी लंबाई 24 किलोमीटर होगी

किराया आम आदमी के बजट में होगा

Gaya, Muzaffarpur और Darbhanga में भी मेट्रो योजना पर काम चल रहा है

सबसे पहले यह जान लीजिये की बिहार के कुल 4 शहरों में मेट्रो ट्रेन परिचालन को हरी झंडी मिल चुकी है. इन शहरों में दरभंगा, मुजफ्फरपुर , गया और भागलपुर जिला शामिल है. पटना मेट्रो का निर्माण पुरे जोर शोर से किया जा रहा है. लेकिन यहाँ पर भागलपुर मेट्रो राज्य के विकास केलिए सबसे अहम् मानी जा रही है.

आज हम भागलपुर मेट्रो के बारे में ही विस्तार से चर्चा करेंगे. अब राजधानी Patna के अलावा Bhagalpur में भी मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है. भागलपुर शहर में वर्तमान में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या है. ऐसे में भागलपुर जिला में मेट्रो परिचालन से काफी लोगो को यातायात में सहुलिअत होगी.

अगर आप ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं तो एक और खुशखबरी आपके लेकर आये है. Patna से Gorakhpur के बीच अब शानदार Vande Bharat Train शुरू होने वाली है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यह ट्रेन Muzaffarpur से होकर गुजरेगी.

भागलपुर मेट्रो में दो रूट पर दौड़ेगी मेट्रो

Bhagalpur Metro को दो अलग-अलग रूट पर चलाने की योजना है. जी हाँ दोनों रूट के लिए पेपर वर्क और ड्राफ्टिंग का लगभग अपने अंतिम दौड़ में है. ख़बरों की माने तो भागलपुर मेट्रो कुल लंबाई 24 किलोमीटर तय की गई है. Bhagalpur Metro की योजना अब तेजी से आगे बढ़ रही है. काम की रफ्तार में तेजी लाई जा रही है. अनुमान है कि इस साल के अंत तक मेट्रो निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगी.

उधर पटना मेट्रो का ही निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है. पिछले कई महीनों से खबर है की पटना मेट्रो आगामी 15 अगस्त के आसपास काम पूरा करके मेट्रो सेवा को आरम्भ कर सकती है.

Third Rail System से चलेगी मेट्रो

भागलपुर मेट्रो दुसरे मेट्रो से अलग हो सकती है. इस मेट्रो सेवा के लिए थर्ड रेल सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है. यह तकनीक आधुनिक है और कई बड़े शहरों में इस्तेमाल हो रही है. इसमें ओवरहेड वायर की जरूरत नहीं होती. इससे बिजली की आपूर्ति रेल पटरी के किनारे से होती है. इससे दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो जाती है.

आपको बता दें कीGaya, Muzaffarpur, Bhagalpur और Darbhanga सभी शहरों में मेट्रो को लेकर काफी कुछ किया जा रहा है. यह सभी शहर 2030 तक मेट्रो सेवा से जुड़ सकते हैं.

भागलपुर मेट्रो के दो कॉरिडोर

  • पहला रूट: सबौर से चंपानगर (लगभग 17 किलोमीटर)
  • दूसरा रूट: भागलपुर रेलवे स्टेशन से वास्तु विहार

चलते चलते पटना मेट्रो के बारे में यह जान लीजिये की पटना मेट्रो की दो लाइनें हैं: रेड लाइन (कॉरिडोर 1) और ब्लू लाइन (कॉरिडोर 2). रेड लाइन में 8 किमी एलिवेटेड और 8 किमी भूमिगत खंड है. ब्लू लाइन में 6.1 किमी एलिवेटेड और 7.9 किमी भूमिगत मार्ग है. कुल मिलाकर 24 से ज्यादा स्टेशन बनेंगे.