Bharatmala Project in Bihar: देश का भारतमाला प्रोजेक्ट एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस प्रोजेक्ट से बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के लगभग सभी राज्यों को काफी लाभ होगा. इस कड़ी में news18 पर आज एक खबर आई है. इस खबर के मुताबिक Bihar और Uttar Pradesh को जोड़ने वाला सीमांचल क्षेत्र का एक फोरलेन का काम अब 75% पूरा हो गया है. आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे.

सबसे पहले यह जानिए की यह सड़क बिहार के बेतिया जिला से शुरू होकर उत्तर प्रदेश तक जाती है. इस फोरलेन सड़क से राजधानी पटना की भी दुरी काफी कम हो जाएगी. यह सड़क भारतमाला प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है.

यह सड़क नेशनल हाईवे -139W है. इस फोरलेन की कुल लम्बाई 171 किलोमीटर है. यह सड़क भारतमाला जुड़ते ही बिहार पुरे देश के कनेक्टिविटी में आ जायेगा. साथ ही पटना से बेतिया की दुरी भी कम होगी. वर्तमान के मुकाबले राजधानी पटना से बेतिया के दुरी लगभग 47 किमी कम हो जाएगी.

इस फोरलेन को बनाने में लगभग 8660 करोड़ खर्च आने वाला है. चंपारण, (पूर्वी और पश्चिमी) , सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर और पटना को इस फोरलेन से काफी सहुलिअत होगी. इस सड़क का 75% से अधिक से काम पूरा हो चूका है.

आपको बता दें की भारतमाला परियोजना 2015 में शुरू की गई थी. यह एक ऐसा रोड प्रोजेक्ट है जो देश के लगभग 550 जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें कम से कम 4 लेन बनाये जायेंगे.