Overview:

Bihar के 7 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

अब कुल 13 जिलों में होगी मेडिकल पढ़ाई की सुविधा

बिहार में यातायात और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब बड़ी-बड़ी पहल की जा रही है. ग्रीनफ़ील्ड कॉरिडोर और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के बाद सूबे में फिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हाँ बिहार में 7 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. दरअसल यह फैसला प्रगति यात्रा के दौरान लिया गया है. लेटेस्ट जानकारी देते हुए आपको बता दें की अब इन 7 मेडिकल कॉलेज के लिए बजट भी दे दिया गया है.

बिहार के 7 जिलों को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

जिन जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज उनके नाम निचे दिए गए है.
Araria,
Banka,
Jehanabad,
Aurangabad,
Nawada,
Kaimur और
Khagaria.

आपको बता दें की इन सभी जिलों में पहले से कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है. जब भी किसी को इलाज करवाना होता है तो लोग पटना तक का सफ़र करते है.

Bihar को हाल ही में एक और बड़ी सौगात मिली है. Gaya जिले को Industrial Smart City का दर्जा दिलाने के लिए कई तरह के कार्य शुरू कर दिए गये है. यह राज्य की पहली Industrial Manufacturing City होगी। इसमें करीब 16,000 करोड़ रुपये का निवेश आने वाला है.

बिहार में कुल मेडिकल कॉलेज की संख्या होगी 13

इस समय Bihar में 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. अब 7 नए कॉलेज खुलने के बाद यह संख्या 13 हो जाएगी. इससे मेडिकल की सीटें बढ़ेंगी. हर साल हजारों छात्र MBBS की पढ़ाई कर सकेंगे. इससे राज्य में डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ेगी. बिहार में जहाँ जहाँ मेडिकल कॉलेज है उनके नाम निचे दी गई है.

पीएमसीएच
एनएमसीएच
दरभंगा
गया
भागलपुर
मुजफ्फरपुर