Overview:
: Patna-Jaynagar रूट पर 24 अप्रैल से चलेगी Namo Bharat ट्रेन
: ट्रेन में 1000 यात्री क्षमता
: जयनगर से पटना यात्रा समय 4.5-5 घंटे होगा
देश की पहली नमो भारत ट्रेन दिल्ली से मेरठ के बीच चलाई जा रही है. अब बिहार की बारी है. ऐसा माना जा रहा है भारत का दूसरा नमो भारत ट्रेन बिहार के राजधानी पटना में शुरू होने वाली है. जी हाँ वन्दे भारत ट्रेन , अमृत भारत ट्रेन के बाद अब बिहार में नमो भारत की बड़ी सौगात मिली है.
आगे इस पोस्ट में हम इस ट्रेन के रूट पर किराया की चर्चा करेंगे. आपको बता दें की यह ट्रेन Delhi और Meerut के बीच पहले से चल रही है. अब Bihar में भी इसकी शुरुआत हो रही है.
दिल्ली से मेरठ मेट्रो का किराया किफायती रखा गया है. दो तरह के किराया का प्रावधान होआ. Standard Class और Premium Class. स्टैंडर्ड क्लास का किराया ₹20 से ₹150 तक है. प्रीमियम क्लास का किराया ₹30 से ₹225 तक है.
पटना जयनगर नमो भारत कब से चलेगी
बिहार में पहली नमो भारत ट्रेन राजधानी Patna से Jaynagar के बीच शुरू होने वाली है. यह ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू होगी. यह ट्रेन पूरी तरह आधुनिक होगी. इसमें मेट्रो जैसी सुविधाएं होंगी.
जयनगर से पटना के बीच शुरू होने वाली इस ट्रेन से पटना की यात्रा का समय कम हो जाएगा. पहले Patna से Jaynagar तक पहुंचने में 6 से 7 घंटे लगते थे. लेकिन इस नमो भारत ट्रेन की रफ़्तार काफी होती है. अब यही दूरी 4.5 से 5 घंटे में तय होगी.
Namo Bharat ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसका आरामदायक सफर है. शुरू में सिर्फ 6 कोच से ट्रेन की परिचालन शुरू कर दी जाएगी. लेकिन अगर डिमांड बनी रही तो आगे कोच की संख्या बढाई जाएगी.
एक बार में लगभग एक हज़ार यात्री को यात्रा करने की क्षमता होगी. यह ट्रेन पूरी तरह एयरकंडीशन्ड होगी. हर कोच में CCTV कैमरा और display screen होगा. सीटें भी आरामदायक होंगी.
इस ट्रेन का किराया भी सस्ता होगा. दिल्ली मेरठ के तर्ज पर इसका किराया भी 20 रूपये से शुरू हो जाएगी. Train में ऑटोमेटिक डोर और डिजिटल टिकट सिस्टम भी होगा. इस ट्रेन का निर्माण Make in India योजना के तहत हुआ है.
नमो भारत ट्रेन में मिलने वाली फैसिलिटी
- एयर कंडीशनड कोच
- तेज गति – ट्रेन की गति लगभग 160 किमी/घंटा तक है
- प्लग और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स
- सीसीटीवी और सुरक्षा सिस्टम
- स्पेशल प्रीमियम कोच – झुकने वाली आरामदायक सीटें