Overview:

Banaras-Kolkata Expressway से जुड़ेगा औद्योगिक कॉरिडोर

पुराने पुलों की मरम्मत

20 शहरों में होगा औद्योगिक क्षेत्र का विकास

अब लगता है उद्योगिक कॉरिडोर ही बिहार की किस्मत बदल सकती है. बिहार में विकास की न्यू गाथा लिखी जा रही है. इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण से पुरे बिहार में उद्योगिक क्रांति आ सकती है. आपको बता दें की बिहार राज्य में बनने वाला Amritsar-Kolkata Industrial Corridor अब नई दिशा में आगे बढ़ रहा है.

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अब इस अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को Banaras-Kolkata Expressway से जोड़ने का फैसला लिया जा रहा है. यह कोई मामूली एक्सप्रेसवे नहीं होगी बाकि यह एक्सप्रेसवे देश के कई बड़े राज्यों से होकर गुजरेगा.

इसका फायदा बिहार को सीधे तौर पर मिलेगा. सबसे ज्यादा फायेदा खासकर Gaya और Hazaribagh जैसे शहरों को होगा. क्योकि बिहार के गया जिलें से ही यह कॉरिडोर गुजर रही है.

यह इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़ेगा छह राज्य

Amritsar-Kolkata Industrial Corridor कुल छह राज्यों से होकर गुजरेगा. यह कॉरिडोर Punjab से शुरू होगा और West Bengal तक जाएगा. इस रास्ते में Haryana Uttar Pradesh Uttarakhand Bihar Jharkhand और West Bengal शामिल हैं. इस पूरे कॉरिडोर की लंबाई लगभग 1839 किलोमीटर होगी.

Gaya और Hazaribagh को मिलेगा बड़ा लाभ

बिहार के Gaya और Jharkhand के Hazaribagh को इस योजना से सीधा फायदा होगा. इन शहरों को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा. छोटे कारोबारियों को भी व्यापार बढ़ाने का मौका मिलेगा.

इस योजना के तहत पुराने पुलों की मरम्मत का भी निर्देश दिया गया है. जिन पुलों की हालत खराब है उन्हें जल्द ठीक किया जाएगा. साथ ही GT Road से Industrial Corridor को जोड़ा जाएगा.

20 शहरों में होगा औद्योगिक क्षेत्र का विकास

Amritsar-Kolkata Industrial Corridor में करीब 20 शहरों को औद्योगिक विकास योजना में शामिल किया गया है. सभी शहरों के नाम निचे दिए गए है.

  • अमृतसर
  • जालंधर
  • लुधियाना
  • अंबाला
  • सहारनपुर
  • दिल्ली
  • रुड़की
  • हरिद्वार
  • देहरादून
  • मेरठ
  • मुजफ्फरनगर
  • बरेली
  • अलीगढ़
  • कानपुर
  • लखनऊ
  • इलाहाबाद
  • वाराणसी
  • गया
  • हजारीबाग
  • बोकारो स्टील सिटी
  • धनबाद
  • आसनसोल
  • दुर्गापुर
  • बर्दवान
  • कोलकाता