Overview:
बिहार में अभी बारिश और होगी.
Patna का तापमान 35.1 डिग्री
IMD ने 8 जिलों के लिए Orange Alert जारी किया
पिछले एक दो दिनों से बिहार के अधिकांश राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. उससे पहले कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था. धीरे धीरे गर्मी बढती जा रही थी. लेकिन अब मौसम सुहाना हो गया है. मौसम जानकारों का कहना है की अभी आगे 4 दिनों तक लगातार बारिश होगी.
बीते दिन सूबे के लगभग 25 जिलों में शाम के वक्त तेज हवा के साथ बारिश हुई है. लेकिन अभी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है. आगे के लिए मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कुछ जिलों में तो अगले चार दिन तक लगातार बारिश हो सकती है. आकाश में काले बादल छा गए हैं. कई इलाकों में बिजली गिरने की सम्भावना जताई गई है.
शनिवार और रविवार को तेज धुप निकली थी. लेकिन शाम होते होते तेज हवा के साथ काले बादल का आना शुरू हो गया और फिर बुन्दाबुन्दी होते हुए बारिश शुरू होगी.
राजधानी पटना की बात करे तो Patna में तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. Day में तेज धूप रही. शाम में हल्की ठंडी हवा चली. बारिश के वक्त में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई थी.
बिहार के कई जिलों में हुई बारिश
Sitamarhi, Madhubani, Supaul और Araria में गरज के साथ बारिश हुई. Kishanganj और Purnea में भी बूंदाबांदी देखी गई. वहीँ समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वैशाली में भी शाम के वक्त अच्छी खासी बारिश देखने को मिली.
बिहार में IMD ने जारी किया Orange Alert
Indian Meteorological Department ने राज्य के 15 जिलों में Orange Alert जारी किया है. इन जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
Gaya, Aurangabad, Nalanda, Nawada, Jehanabad, Jamui, Banka और Munger में ज्यादा बारिश बताया गया है. इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.
मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें की पश्चिम बंगाल के Ganga तटीय इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. इसका असर सिर्फ बिहार पर नहीं बल्कि झारखण्ड, उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिम बंगाल पर भी देखनेको मिला है.
Patna में क्या है हाल
राजधानी Patna में आज तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। Humidity 69 प्रतिशत रही।
बीते दिन कहाँ कहाँ कितनी बारिश हुई जानिए
- कटिहार – 31.2 मिमी
- पश्चिम चंपारण – 27.0 मिमी
- समस्तीपुर – 6.8 मिमी
- औरंगाबाद – 3.6 मिमी
- शेखपुरा – 3.0 मिमी
- गया – 2.4 मिमी
- पूर्णिया – 2.0 मिमी