वर्तमान बिहार की सरकारी स्कूल की शिक्षा वयवस्था पहले बिहार की सरकारी स्कूल की शिक्षा वयवस्था से बहुत ही बेहतर हो गई है. हालाकिं बिहार में अभी बहुत सारे लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में एडमिशन नहीं करवाते हैं. लेकिन आज के इस खबर में हम आपको बिहार का एक ऐसा सरकारी स्कूल के बारे में बताने जा रहे है. जिनके सामने अच्छे-अच्छे प्राइवेट स्कूल भी फेल है.

वही आपको हम बता दे की बिहार के इस सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चों के माता – पिता को लंबे कतार में लगना परता हैं. वही इस सरकारी स्कूल की व्यवस्था इतनी अच्छी है की यह स्कूल किसी भी प्राइवेट स्कूल को टक्कर दे सकती है. चलिए अगले पंक्ति में जानते है की बिहार का यह सरकारी स्कूल बिहार के किस जिले में कहाँ पर स्थित है और इस सरकारी स्कूल की नाम और खासियत क्या है.

तो मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की बिहार के इस सरकारी स्कूल का नाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. जो बिहार के सारण जिले के नगर प्रखंड के लोहा छपरा में स्थित है. वही इस स्कूल की खासियत इसकी क्रिएटिव पढ़ाई और क्रिएटिव वातावरण है. जो बच्चों को पढ़ने पर मजबूर कर देता है. वही इस स्कूल के शिक्षक भी बच्चों को लगातार रचनात्मक कार्य से पढ़ा रहे हैं जिससे बच्चे और उनके अभिभावक दोनों खुश हैं.

सारण जिले के नगर प्रखंड के लोहा छपरा में स्थित इस सरकारी स्कूल की पढ़ाई इतनी अच्छी है जिससे बच्चे यहां अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते है. वही आपको हम बता दे कि फ़िलहाल बिहार सरकार बिहार की शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर करने के लिए बिहार में लगातार शिक्षक बहाली कर रही है और बिहार के स्कूल के भवन और बिहार में स्कूल के बेंच को भी बेहतर कर रही है ताकि स्कूल में ज्यादा से ज्यादा बच्चे आ सके और गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा बच्चे को मिल सके.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...