Overview:

Bhagalpur से Sahrsa तक डीलक्स बस सेवा शुरू होगी

किराया मात्र 150 रुपये रखा गया है

Jogbani तक का किराया सिर्फ 228 रुपये होगा

कुल 12 बसें Bhagalpur डिपो से चलेंगी

Bihar Bhagalpur Delux Bus: बिहार के लोग एक जिलें से दुसरे जिलें जाने के लिए अक्सर यात्रा के लिए बस का प्रयोग करते है. बिहार में दुसरे यातायात के साधन में बस की उपयोगिता काफी ज्यादा है. इसलिए तो बिहार में बस यातायात को लेकर काफी कुछ किया जा रहा है. इसी बीच बीते दिन खबर आई थी की Bihar में महिलाओं के लिए Pink Bus Service भी शुरू की है. यह पिंक बस Patna, Muzaffarpur, Bhagalpur, Darbhanga और Purnia में यह सेवा शुरू हो गई है. बिहार में पिंक बस को लेकर हमने विस्तार से लिखा है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं.

Bhagalpur से शुरू होगी Bihar Delux Bus Service

अब हम लोग बिहार में शुरू होने वाली सरकारी डीलक्स बस सर्विस के बारे में जानेंगे. तो आज की खबर यह है की Bihar के Bhagalpur जिले से जल्द ही Delux Bus सेवा शुरू होने वाली है. अगर हम रूट की बात करे तो यह सभी डीलक्स बसें अब Bhagalpur से Sahrsa, Jogbani, Supaul और Bakhri तक चलेंगी.

Sahrsa का किराया सिर्फ 150 रुपये

किराया की बात करे तो Bihar Bhagalpur Delux Bus का किराया भी तय कर दिया गया है. सबसे पहले यह जान लीजिये की Delux Bus सेवा में Bhagalpur से Sahrsa का किराया मात्र 150 रुपये रखा गया है. किराया की पूरी लिस्ट निचे दी गई है.

  • भागलपुर से सहरसा – ₹150
  • भागलपुर से जोगबनी – ₹228
  • भागलपुर से सुपौल – ₹171
  • अमरपुर से बखरी (भाया भागलपुर और खगड़िया) – ₹200

पहले यह सफर महंगा पड़ता था. खबर के अनुसार अब इस नए बस का किराया जो प्राइवेट बस है उससे काफी कम रखा गया है. इस नई योजना के तहत Bhagalpur डिपो को 12 बसें मिली हैं. वहीं Munger और Jamui डिपो को 6-6 बसें दी गई हैं.

इन सभी बस का समय सारणी

रूटस्थानप्रस्थान समयगंतव्यपहुंचने का समय
भागलपुर – जोगबनीभागलपुर07:25 सुबहजोगबनी01:15 दोपहर
जोगबनी02:10 दोपहरभागलपुर08:00 रात
सुपौल – भागलपुर (1)सुपौल05:33 सुबहभागलपुर11:00 सुबह
भागलपुर01:50 दोपहरसुपौल07:25 शाम
सुपौल – भागलपुर (2)सुपौल08:22 सुबहभागलपुर01:45 दोपहर
भागलपुर04:55 शामसुपौल11:45 रात
सहरसा – भागलपुर (1)सहरसा06:00 सुबहभागलपुर11:18 सुबह
भागलपुर12:55 दोपहरसहरसा06:10 शाम
सहरसा – भागलपुर (2)सहरसा07:55 सुबहभागलपुर01:10 दोपहर
भागलपुर02:55 दोपहरसहरसा08:10 रात
अमरपुर – बखरीअमरपुर05:00 सुबहबखरी (via भागलपुर)10:45 सुबह
बखरी11:05 सुबहअमरपुर (via खगड़िया)04:45 शाम