आज से लगभग पांच से दस साल पहले बिहार राज्य विकसित राज्य के मामले में बहुत ही पीछे थे. क्योकीं बिहार में पहले के लोग छोटे-छोटे दुकान और फुटपाथ पर शॉपिंग किया करते थे. लेकिन अब बिहार में हर जगह इतने सारे शॉपिंग दुकान और बड़े – बड़े शॉपिंग मॉल देखने के लिए मिलता है. जिसमे बिहार के लोग अब शॉपिंग करते है. वही बिहार का पहला मॉल राजधानी पटना के पीएम मॉल के नाम पर खुला था.
हालाकिं अब बिहार के पटना जिले सहित मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर आदि शहरों में आपको कई सारे बड़े – बड़े शॉपिंग मॉल देखने के लिए मिलता है. वही अब बिहार में बिहार का सबसे बड़ा मॉल का निर्माण भी शुरू हो गया है. तो चलिए खबर में आगे जानते है बिहार में इस मॉल का निर्माण बिहार के किस जिले में कहाँ पर बन रहा है और इस मॉल की खासियत क्या है.
तो मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की बिहार में बन रहे बिहार का सबसे बड़ा मेगा मॉल का निर्माण बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में चल रहा है. वही आपको हम बता दे कि दानापुर में बन रहे इस मेगा मॉल को कुल 2.7 एकड़ के जमीन में बनाया जा रहा है. कई सूत्रों को मानों तो इस मेगा मॉल का निर्माण कार्य साल 2024 के अंत तक पूरा कर दिया जा सकता है.
पटना के दानापुर में बन रहे इस मेगा मॉल में आपको कई सारे सुविधाएं देखने के लिए मिलेगी. जैस की इस मेगा मॉल में आपको गेमिंग जोन के अलावा मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ कई अलग-अलग ब्रांड के शोरूम भी इस मेगा मॉल में देखने के लिए मिलेंगे. इसके साथ – साथ इस मेगा मॉल में आपको अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के बड़े-बड़े मेगा शोरूम भी देखने के लिए मिलेंगे.
हालाकिं अब तक बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई भी मल्टीप्लेक्स खुला नहीं है. लेकिन बहुत ही जल्द बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मल्टीप्लेक्स पीवीआर सिनेमा खुलने वाला है. जो बिहार में पहली बार होगा. वहीं बिहार के दानापुर में में बन रहे हैं इस बड़े मॉल में आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर का मल्टीप्लेक्स होगा. जहां पर एक ही छत के नीचे 4 या 5 स्क्रीन का सिनेमा हॉल भी देखने के लिए मिलेंगे.