Overview:

छपरा में बन रहे हैं आधुनिक रेल इंजन

गिनी को भेजे जाएंगे 100 डीजल इंजन

2000 करोड़ रुपये की डील

अब तक 700 से ज्यादा इंजन भारत को मिल चुके


आज से कुछ इन दिन पहले बिहार में लगभग 17 वर्ष बाद किसी रेल मंत्री ने जमालपुर रेल कारखाना का दौरा किया है. इससे तो अब यह स्पष्ट हो गया है की बिहार में बन रहे रेल इंजन की डिमांड बढ़ रही है. और आज इसका सबूत भी मिल गया. जी हाँ news18 पर आई एक खबर के मुताबिक Bihar Chhapra Rail Engine Factory को कई विदेशो के आर्डर मिले है.

जी हाँ दोस्तों छपरा जिले के मढ़ौरा में अब देश के सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन बन रहे हैं. सबसे पहले यह जान लीजिये की छपरा जिला का यह फैक्ट्री सरकार और अमेरिका की कंपनी Wabtec के सहयोग से बनी है.

Webtec Locomotive Factory की पहचान


छपरा की यह फैक्ट्री अब अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रही है. छपरा का यह रेल इंजन फैक्ट्री ने अबतक कई डील पूरा कर दिए है. यहां से अब तक Indian Railways को 700 से ज्यादा इंजन भेजे जा चुके हैं.

अब इस फैक्ट्री को एक नई बड़ी सफलता मिली है. अफ्रीकी देश Guinea ने यहां से 100 डीजल इंजन मंगाने का करार किया है. यह सौदा करीब 2000 करोड़ रुपये का है. यह डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी और 2028 तक चलेगी.

Bihar Chhapra Rail Engine Factory पहला इंजन कब भेजा जाएगा


फैक्ट्री का पहला डीजल इंजन Guinea को जून 2025 में भेजा जाएगा. यह इंजन पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. सुविधाओ की बात करे तो यहाँ कई सुविधा इस इंजन में दी गई है. कुछ के नाम निचे है.

  • 4500 और 6000 हॉर्सपावर
  • AC केबिन
  • पायलट के लिए यूरिनल
  • कम प्रदूषण तकनीक
  • रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम

इसी बीच बिहार के दुसरे रेल कारखाने की बात करे तो बिहार के Jamalpur Rail Karkhana को भी नया जीवन मिलने जा रहा है. Rail Minister ने 350 करोड़ रुपये की सौगात दी है. यह कारखाना अब पूरी तरह आधुनिक बनेगा.

छपरा वाला यह Webtec की यह फैक्ट्री भारत के आत्मनिर्भरता अभियान का बड़ा हिस्सा है. पहले जो इंजन विदेश से मंगाए जाते थे अब वे यहीं बनाए जा रहे हैं. इससे भारत की अर्थव्यवस्था को भी बल मिल रहा है.