भारत देश के बिहार राज्य में फ़िलहाल दो ही तारामंडल बन कर पूरी तैयार हो चूका है. जिसमे पहला तारामंडल का निर्माण बिहार की राजधानी पटना में कब ही किया गया था. वही बिहार का दूसरा तारामंडल बिहार के दरभंगा जिला में हाल – फ़िलहाल में ही बनाया गया है. इस बिच बिहार के राजधानी पटना में पटना तारामंडल का पुनर्निर्माण फिर से कर दिया गया है. तो चलिए खबर में आगे जानते है की इस तारामंडल का पुनर्निर्माण होने में टोटल कितने रूपए की खर्च आई है.
तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको बता दे की बिहार के राजधानी पटना में पटना तारामंडल का पुनर्निर्माण को कुल 36 करोड़ो रूपए की टोटल लागत से किया जा रहा है. वही आपको हम बता बता दे की पटना में पटना तारामंडल का पुनर्निर्माण अब लगभग पूरा होने वाले है जो अब अंतिम चरण में है. इस बार पटना तारामंडल को पूरी तरह से हाई टेक तारा मंडल के रूप में तैयार किया जा रहा है.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की पटना में पुनर्निर्माण हो रहे पटना तारामंडल में कई खास सुविधा देखने के लिए मिलेगा. जैसे की इस नये तारामंडल में दर्शकों को छह प्रोजेक्टर के माध्यम से थ्री-डी आधारित सौर मंडल पर बनी वर्ल्ड क्लास फिल्में भी दिखायी जायेंगी. इसके आलावा इस नये तारामंडल में सितारों, ग्रहों और अन्य खगोलीय पिंडों के दृश्यों को भी दिखाया जाता है.
हालाकिं फ़िलहाल इस नए तारामंडल को आम लोगो के लिए नहीं खोला गया है लेकिन बिहार के एक आईएएस कुमार रवि ने इसकी जानकारी देते हुए एक तस्वीर साझा किया है. जहाँ पर वह इस नए तारामंडल की तस्वीर साझा किया गया है. जिससे अनुमान लगता है की बहुत जल्द ही इस नए तारामंडल को आम लोगो के लिए खोल दिया जायेगा.