दोस्तों भारत देश के बिहार राज्य में जब खुबसूरत मरीन ड्राइव का नाम आते है तो सभी लोगों बिहार राज्य की राजधानी पटना की और मुर जाता है. क्योंकि फ़िलहाल बिहार में एकमात्र मरीन ड्राइव बिहार की राजधानी पटना में स्थित है. पटना के खुबसूरत मरीन ड्राइव पर ग्रीन जोन के साथ-साथ इसमें कई सारे सुविधा भी दी गयी है. इसके आलावा भी बिहार में एक और खूबसूरत मरीन ड्राइव का निर्माण चल रहा है.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की बिहार की यह दूसरा सबसे बड़ा खुबसुरत मरीन ड्राइव होंगे जिसका निर्माण बिहार के स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बहुत तेजी से किया जा रहा है. तो चलिए अगले पंक्ति में जानते हैं कि बिहार में दूसरा सबसे बड़ा खुबसुरत मरीन ड्राइव का निर्माण बिहार के किस जिले में हो रहा है और इसका निर्माण होने में टोटल कितने रूपए की खर्च आयेगी.
तो मिली जानकरी के मुताबिक सबसे पहले आपको हम बता दे की बिहार में दूसरा सबसे बड़ा खुबसुरत मरीन ड्राइव का निर्माण बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में किया जा रहा है. वही बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में इस खुबसुरत मरीन ड्राइव का निर्माण मुजफ्फरपुर के शहर के बीचो-बीच सिकंदरपुर मन में किया जा रहा है. जो लगभग 56 एकड़ जमीन के परिधि में फैला हुआ है.
जिसमे इस खुबसुरत मरीन ड्राइव का निर्माण किया जा रहा है. वही मुजफ्फरपुर जिला के सिकंदरपुर मन के इस खुबसुरत मरीन ड्राइव में आपको खूबसूरत पार्क, योगा पार्क, साइकलिंग एरिया के अलावा दो खूबसूरत महावीर और बुद्ध के स्टैचू भी देखने के लिए मिलेंगे जिसे फ़िलहाल अभी बनाया जा रहा है. वहीं इस खुबसुरत मरीन ड्राइव में लेजर शो और चिल्ड्रन पार्क की भी व्यवस्था की जाएगी.
इसके साथ-साथ मुजफ्फरपुर जिला के सिकंदरपुर मन के इस खुबसुरत मरीन ड्राइव में वॉटर एडवेंचर की भी सुविधा दी जाएगी. हालाकिं अभी मुजफ्फरपुर जिला के सिकंदरपुर मन का विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. जिसमे बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल 30 प्रतिशत के आसपास इसका कार्य हो चुका है. जहां पर मिट्टी भराई तेजी से किया जा रहे हैं. वहीं इसमें कई सारे इमारतें को भी अभी बनाया जा रहे हैं. जबकि इस खुबसुरत मरीन ड्राइव को चालू होने में लगभग 1 साल का समय लग सकते है.