जब भी भारत देश के बिहार राज्य में खूबसूरत घाट की बात आती है तो सभी लोगों का ध्यान बिहार की राजधानी पटना की तरफ जाता है. क्योकीं बिहार में फ़िलहाल एकमात्र जगह पटना ही है जहाँ पर आपको nit घाट, पटना घाट सहित कई अन्य खूबसूरत घाट देखने को मिलता है. वही अब बिहार में एक और हरिद्वार और वाराणसी जैसे खूबसूरत घाट लगभग बन कर तैयार हो चुके हैं.
हालाकिं अभी इस खूबसूरत घाट का 90 प्रतिशत का काम पूरा भी कर लिया गया है. वही आपको हम बता दे की बिहार में निर्माण हो रहे वाराणसी और हरिद्वार के आधार पर खूबसूरत घाट में लगभग 114 करोड़ 97 लाख की टोटल खर्च आयेगी. चलिए अगले पंक्ति में हम आपको बताते है की बिहार में इस खूबसूरत घाट का निर्माण बिहार के किस जिले में और कहाँ पर हो रहा है.
तो मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे बिहार में वाराणसी और हरिद्वार के आधार पर बन रहे इस खूबसूरत घाट का निर्माण बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया गावं में किया जा रहा है. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की बेगूसराय जिले के सिमरिया गावं में सिमरिया घाट को वाराणसी और हरिद्वार के आधार पर विकसित किया जा रहा है. हालाकिं अभी बिहार में सिमरिया घाट का पहले फेज का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.
खबरों के मुताबिक हम आपको बता दे की सिमरिया घाट का पहले फेज में लगभग 250 मी का घाट को पूरा कर लिया गया है जिसे बहुत जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. वही आपको हम बता दे की इस घाट को खूबसूरत सीढ़ी नुमा घाट बनाई गई है. जबकि इस खूबसूरत घाट में हरियाली के लिए खूबसूरत पेड़ पौधे और पार्क की तरह डिजाइन भी दी गई है. वही अगर आप इस घाट पर जाएंगे तो आपको वाराणसी और हरिद्वार की खूबसूरत घाट में होने का एहसास होगा.