जैसा की आप जानते होंगे की भारत देश में एकतरफ लोकसभा चुनाव का समय बहुत नज़दीक आ रही है. वही दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में लगातार विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का काम को जारी रखा है. हालाकिं हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के लोगों को एक बड़ा तोहफा मिला है.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के लोगों को 1450 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का तौहफा मिला है. वही बिहार राज्य को इस बड़ा तौहफा में पुलिस एवं कारा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण एवं 139 नव निर्मित भवनों का उद्घाटन और 193 भवनों का शिलान्यास किया जायेगा.
इसके साथ – साथ इस योजनाओं में बिहार सरकार ने परिवहन विभाग के अंतर्गत पुलिस पदाधिकारियों के लिए 1220 स्मार्टफोन का वितरण किया है. वही पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए इस फोनों में सड़क दुर्घटना जांच एवं मुआवजा भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिटेल एक्सीडेंट रिपोर्ट सॉफ्टवेयर का इंस्टॉल होगा. जबकि यह सभी कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में ही आयोजित किए गए थे.
जहाँ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, और परिवहन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. हालाकिं बिहार में पिछले दिनों में भी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. जिससे आने वाले दिनों में भी सरकार द्वारा अलग-अलग विभागों के कई योजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास की जाने की संभावना है.