भारत देश के बिहार राज्य में काफी सारे नदियां है. जिससे बिहार के लोगों को बाढ़ का सामना करना परता है. बिहार में सबसे ज्यादा बाढ़ का सामना उत्तर बिहार के लगभग सभी जिले को करना परता है. लेकिन अब बिहार में बाढ़ की समस्या ना के बराबर आएगी. क्योकीं बिहार में बाढ़ पर पूर्ण तौर से रोक लगाने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है.
जिसमे एक परियोजना है फ़िलहाल काम चल रहा है. इस परियोजना में बिहार की कई नदियों को आपस में एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है. ताकि किसी नदी में जलस्तर की बढ़ोतरी हो तो इस क्रम में दूसरी नदी में पानी चला जाए जिससे बाढ़ की समस्या ना के बराबर आएगी. हालाकिं बिहार में अभी फ़िलहाल सिर्फ एक नदी को बाकी नदियों से आपस में जोड़ा जा रहा है.
वही आपको हम बता बिहार में इस परियोजना से बिहार के शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिला को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इसके आलावा इस परियोजना से सबसे ज्यादा लाभ शिवहर, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिला के कई किसानों को मिलेगा. इस परियोजना के अंतर्गत बिहार के बागमती नदी के पानी को बागमती धारा बेलवा मीनापुर लिंक चैनल को दोनों और बांध का निर्माण किया जा रहा है.
इसका अर्थ यह है की बिहार के दिलवा स्थित हेड रेगुलेटर के माध्यम से बागमती नदी का पानी गंडक में भेजा जाएगा. क्योकीं गंडक नदी में पानी बराबर कम रहता था. जिससे बागमती नदी की पानी का जलस्तर भी बेहतर रहेगा और बागमती नदी और गंडक नदी में पानी की स्थिति भी सामान्य रहेगी. इसके आलावा बिहार में कई सारे अन्य नदियों को भी एक दूसरे से जोड़ जाना है. जिसमे कोसी में मेची नदी परियोजना पर अभी काम किया जा रहा है.