Overview:
Gaya में 120 करोड़ से धर्मशाला बन रही है
तीर्थयात्रियों को मिलेगी मुफ्त ठहरने की सुविधा
1080 बेड की सुविधा से लाखों श्रद्धालुओं को राहत
Godawari इलाके में 4.38 एकड़ में हो रहा निर्माण
Bihar के Gaya शहर में एक बड़ी धर्मशाला का निर्माण हो रहा है. आपको बता दें की बिहार का गया जिला में पिंड दान के लिए प्रति वर्ष लोग बड़ी संख्या में आते है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस धर्मशाला पर कुल 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे. आइये जानते है इस धर्मशाला के बारे में.
सबसे पहले यह जान लीजिये की इस धर्मशाला का नाम Gaya Ji Dham Dharamshala रखा गया है. यह कोई ट्रेडिशनल धर्मशाला नहीं होगा बल्कि यह पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसका निर्माण Gaya शहर के Godawari इलाके में हो रहा है. यह स्थान Cholera Hospital Complex के पास है.
Gaya में हर साल लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री आते हैं. यहाँ पर आये लोगो को अक्सर रुकने के लिए अच्छी सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसे में अगर एक अच्छा धर्मशाला बन जाता है तो यहाँ पर आने वाले लोगो केलिए काफी सहूलियत हो जाएगी. धर्मशाला का निर्माण 4.38 एकड़ ज़मीन पर किया जा रहा है.
तीर्थयात्रियों को मुफ्त ठहरने की सुविधा
यह धर्मशाला पूरी तरह से मुफ्त होगी. यहां ठहरने के लिए किसी को किराया नहीं देना होगा. इसका उद्देश्य है कि कोई भी तीर्थयात्री बिना परेशानी के रुक सके. गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों को इससे बहुत राहत मिलेगी. यहां कुल 1080 बेड की व्यवस्था की जा रही है.
धर्मशाला में साफ-सुथरे कमरे होंगे. हर कमरे में सभी जरूरी सुविधाएं होंगी. जितनी भी सुविधा दी जाएगी उसके नाम निचे दिए गये है.
- बेड – 1080
- डोरमेंटरी बेड – 212
- दो बेडरूम वाले कमरे – 48
- मंज़िलें – G+4
- लिफ्ट – 4, सीढ़ियाँ – 8
- बस पार्किंग – 38, कार पार्किंग – 303
- ड्राइवर रेस्ट रूम
- किचन – 2, डायनिंग हॉल
- जनरल स्टोर, सुधा स्टोर, आइसक्रीम पार्लर
- सोलर पावर सिस्टम