Bihar Expressway: बिहार में बढ़ती जनसँख्या को लेकर सड़क पर ज्यादातर जाम की समस्या उत्पन होती है. हालाकिं अब जाम की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार बिहार के कई सड़को को चौड़ा कर रही है. तो वही कई सारे जगह पर नई फोर लेन रोड का निर्माण भी कर रहे है. इसी बिच राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द ही बिहार राज्य के बक्सर जिला के धनसोई बाजार में एक बाइपास सड़क का निर्माण किया जाएगा.
बक्सर जिला के धनसोई बाजार में इस बाइपास सड़क का निर्माण हो जाने से बक्सर से दिनारा की कनेक्टिविटी पहले से और भी आसान हो जाएगी. धनसोई बाजार में इस बाइपास सड़क का निर्माण का फैसला राजपुर विधायक विश्वनाथ राम की पहल पर विभाग ने लिया है. इस बाइपास सड़क के लिए अब विभागीय द्वारा मंजूरी मिल गई है. जिससे अनुमान है की बहुत जल्द ही इस बाइपास सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कर दी जाएगी.
बक्सर जिला के धनसोई बाजार में इस बाइपास सड़क के निर्माण को लेकर राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने सांसद में आवाज उठाई थी. जिसके बाद ही इस सड़क के निर्माण को मंजूरी मिली थी. वही अब इस सड़क के निर्माण हो जाने से बक्सर से धनसोई होते हुए रोहतास की सीमा में दिनारा में आने जाने वाले लोगों को सुविधा पहले के मुकाबले अब काफी आसान हो जाएगी.