Bihar Expressway: बिहार में जाम की समस्या को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा हर साल कोई न कोई एक योजना निकाली जाती है. जिससे बिहार के लोगों को जाम से छुटकारा मिल पाते है. इसी बिच बिहार के राज्य सरकार द्वारा एक नई योजना लाई गई है. जिससे बिहार के इन जिलों के लोगों को जाम में नहीं रुकनी पड़ेगी और काफी कम समय में ही इस जिले से उस जिले आ जा सकेंगे.
राज्य सरकार द्वारा यह नई योजना बिहार के शिवहर जिले के शिवहर नगर में लाई गई है. जानकरी के लिए आपको हम बता दे की शिवहर जिले के शिवहर नगर में बहुत ही जल्द 15 करोड़ 57 लाख 97 हजार 400 रुपए की टोटल खर्च से 2.90 किलोमीटर का एक बाईपास सड़क का निर्माण किया जायेगा. वही इस लम्बी बाईपास सड़क के निर्माण होने की जानकारी खुद पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप झा ने दी है.
वही आपको हम बता दे की बिहार के शिवहर जिले के शिवहर नगर में इस सड़क के निर्माण हो जाने से मोतिहारी, पिपराही और पुरनहिया सहित उत्तर की ओर से आने-जाने वाले सभी बड़े वाहन शिवहर जिले के शिवहर शहर में बिना प्रवेश किए हुए ही सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और पटना जिले में आसानी से आ जा सकेंगे.
वही यह 2.90 किलोमीटर में बनने जा रही यह बाईपास सड़क शिवहर नगर से शुरू होकर मीनापुर, मुजफ्फरपुर जिले के मुख्य सड़क होते हुए शिवहर नगर के बालू मंडी से रसीदपुर गौरी शंकर मंदिर, शिवहर पुलिस लाइन होते हुए एसएच 54 शिवहर पिपराही पथ में शिवहर नगर के पिपराही रोड स्थित पेट्रोल पंप के निकट तक यह बाईपास सड़क बनेगी.