देश में पर्व त्यौहार का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में बिहार के लाखो लोग दिल्ली में रहते है. और से सभी त्यौहार में दिल्ली से बिहार आते है. तो इसीलिए अब बिहार से दिल्ली आने जाने केलिए रेलवे कई तरह की ट्रेन चला रही है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है. दिल्ली और बिहार के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है. लगभग सभी ट्रेन में ट्रेन की सीट फुल हो चुकी है. इसीलिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला कर लोगो को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है. रेलवे के तरफ से जानकरी मिल रही है की आनंद विहार से मुजफ्फरपुर और वापसी में मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलाई जा रही विशेष ट्रेन से यात्रियों को आसानी से टिकट और खाली सीटें मिलने की उम्मीद है.
आनंद विहार – मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के बीच शुरू हो रही है. इस ट्रेन संख्या 04058 हिया. आइये जानते है इस ट्रेन की समय सारणी के बारे में :
गाड़ी सं. 04058
ट्रेन नाम: आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल
यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगी
आनंद विहार से खुलने का समय 23:15 बजे है.
स्टॉपेज:
मुरादाबाद: 02:35 बजे
चंदौसी: 03:20 बजे
लखनऊ: 09:25 बजे
गोरखपुर: 14:35 बजे
छपरा: 18:25 बजे
हाजीपुर: 19:55 बजे
मुजफ्फरपुर: 21:15 बजे
ट्रेन नंबर 04057: मुजफ्फरपुर – आनंद विहार स्पेशल
इसकी वापसी वाली ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 04057 है. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी. इसके समय सारणी की बात करे तो :
ट्रेन का नाम: मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन का नंबर: 04057
यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगी.
मुजफ्फरपुर से रात 23:00 बजे खुलेगी.
हाजीपुर: 23:50 बजे पहुचेगी
छपरा स्टेशन: 01:35 बजे (अगले दिन)
फिर गोरखपुर: 05:05 बजे
लखनऊ: 11:50 बजे
चंदौसी: 18:50 बजे
मुरादाबाद: 20:20 बजे और अंत में
आनंद विहार: 23:30 बजे आगमन होगी.