भारत के बिहार राज्य में फ़िलहाल एक भी फाइव स्टार होटल उपलब्ध नहीं है. लेकिन बिहार में बढती जन्क्संख्या के चलते बिहार में फाइव स्टार होटल की जरूरत सबसे ज्यादा बढ़ रही है. इसी के चलते बहुत जल्द बिहार में भी फाइव स्टार होटल का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. तो चलिए खबर में आगे जानते हैं की बिहार के किस जिला में कितने फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जाएगा.
तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको हम बता दे की बिहार में कुल तीन फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जाना है. जिसकी सहमति भी अब राज्य सरकार द्वारा मिल चुकी है. वही आपको हम बता दे की बिहार में इन तीन फाइव स्टार होटल का निर्माण बिहार की राजधानी पटना में किया जायेगा. पटना में इन तीन फाइव स्टार होटल का निर्माण के लिए देश के बड़े-बड़े होटल समूह के साथ बैठक भी हुई है.
जिससे बिहार की राजधानी पटना में बेहतर क्वालिटी के फाइव स्टार होटल बन सके. वही पटना में इन तीन फाइव स्टार होटल का निर्माण को लेकर कई बड़ी-बड़ी कंपनी भी बिहार में फाइव स्टार होटल बनाएगी. वही पटना में इन तीन फाइव स्टार होटल को बनाने के लेकर पर्यटक विभाग ने भी कवायद शुरू कर दी है और बहुत जल्द ही पटना में इन तीन फाइव स्टार होटल का निर्माण भी शुरू कर दिया जायेगा.
बिहार की राजधानी पटना में पहले फाइव स्टार होटल का निर्माण पटना के गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस पड़ाव के जमीन पर किया जायेगा वही दूसरा फाइव स्टार होटल का निर्माण पटना आयकर गोलंबर के पास पुरानी होटल पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर किया जायेगा. हल्कें बिहार में अभी के समय टूरिज्म तेजी से बढ़ा है इस वजह से बिहार में और भी कई जगह फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जा रहा है.