Overview:

: 7 नए एयरपोर्ट को स्वीकृति
: पूर्णिया, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर बाल्मीकि नगर

Udaan Yojana बिहार में जल्दी ही लागु होने वाली है. आपको बता दें की बिहार में प्रत्येक 200 किलोमीटर पर शानदार एयरपोर्ट की स्थापना करने पर विचार चल रहा है. पुरे देश में बिहार ही एक ऐसा राज्य है जाना सबसे कम एयरपोर्ट है.

पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश में तो देश की सबसे ज्यादा एयरपोर्ट है. जी हाँ उत्तर प्रदेश में कुल 26 एयरपोर्ट कार्यरत है. लेकिन अब Bihar को भी एक बड़ी सौगात मिली है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आई एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब कुल सात नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. इसके लिए मंजूरी दे दी है. सभी नए एयरपोर्ट का निर्माण Udaan Yojana के तहत किया जाएगा.

Udaan Yojana का पूरा नाम है Ude Desh Ka Aam Nagrik. इस योजना से छोटे शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ा जा रहा है. अब Bihar के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.

बिहार के किन किन जिलों में बनेगी एयरपोर्ट

इन सात एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कुल 190 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. सबसे पहले जानते है सभी एयरपोर्ट के नाम :

  • मधुबनी
  • वीरपुर (सुपौल)
  • सहरसा
  • मुंगेर
  • मुजफ्फरपुर
  • वाल्मीकि नगर
  • पूर्णिया

इन सभी एयरपोर्ट में Purnia को 40 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा अन्य एयरपोर्ट के लिए करीब 25-25 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की गई है.

अब बिहार के लोगों को हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. सभी को अपने नजदीकी एयरपोर्ट से उड़ान मिल सकेगी.

आपको बता दें की वर्तमान में कुल 3 एयरपोर्ट बिहार में कार्यरत है. पहला पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट, दूसरा गया एयरपोर्ट और तीसरा दरभंगा एयरपोर्ट.