Overview:

Patna का तापमान 38 डिग्री तक पहुंचा

7 जिलों में हीटवेव का खतरा

कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना

बिहार के अधिकांश जिलों में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद कुछ दिनों तक गर्मी से राहत जरुर मिली थी. लेकिन अब गर्मी धीरे धीरे अपने पुराने रूप में नजर आने लगी है. दिन का अधिकतम तापमान फिर से 40 को पार करने लगा है. मौसम विभाग ने फिर से बिहार के लोगों को इस समय गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की सम्भावना जताई है.

रिपोर्ट में कहा गया है की बिहार के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की परिसंराचना बन रही है. पिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. धूप बहुत तेज है और तापमान लगातार बढ़ रहा है. लेकिन अब मौसम में हल्का बदलाव देखा जा रहा है.

Patna का आज का तापमान

बिहार की राजधानी Patna का आज का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. वहीँ न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. लेकिन अगर बारिश की सम्भावना बनी तो तेज आंधी में हवा की रफ़्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है.

नमी का स्तर 60% है. धूप तेज है और लू चलने की संभावना है. India Meteorological Department ने बताया है कि Patna सहित 7 जिलों में आज हीटवेव चल सकते है. इन जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है.

मौसम विभाग ने बताया है कि Bihar के 31 जिलों में आज हॉट डे रहने वाला है. मौसम विभाग ने बताया है कि कुछ जिलों में आज और कल भारी बारिश हो सकती है. यह बारिश तेज हवा के साथ हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन कुछ इलाकों में बारिश के बाद उमस बढ़ सकती है.