Overview:
: Muzaffarpur में छह महीने में शुरू होगी उड़ान
: Bihar में बनेंगे 15 नए एयरपोर्ट
सबसे पहले आप यह जान लीजिये की हमारे पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कुल 26 एयरपोर्ट है. और हमारे बिहार में मात्र 3 एयरपोर्ट है. इससे आप अंदाजा लगा सकते है की बिहार डेवलपमेंट के दिशा में कितना पिछड़ चूका है.
ऐसे में अब बिहार में भी कई तरह के विकास योजना की कवायद तेज की जा रही है. इसमें सबसे प्रमुख होता है एयरपोर्ट का विकास. जी हाँ अब बिहार के कुल 10 शहरों में एयरपोर्ट हवाईअड्डा निर्माण को लेकर कदम उठाये जा रह है.
इसी कड़ी में बीते दिन Bihar के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. आपको बता दें की बिहार में अब Muzaffarpur को भी एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. इसका एलान कर दिया है.
6 महीने के भीतर पहली उड़ान
लेटेस्ट खबर के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है की अगले 6 महीने में यहां से पहली उड़ान भरेगी. Bihar अब हवाई सुविधा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. बीते मार्च में राज्य बजट पेश करते हुए 15 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी. इन सभी एयरपोर्ट में मुजफ्फरपुर का एयरपोर्ट काफी अहम् माना जा रहा है.
Muzaffarpur में बनने वाला नया एयरपोर्ट राज्य के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस एयरपोर्ट के चालू होने से उत्तर Bihar जैसे वैशाली, समस्तीपुर, चंपारण समेत कई जिलों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.
अधिकारीयों ने जानकारी दी है की Bihar में हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है.
अधिकारियों के अनुसार छह महीने के भीतर यहां से पहली उड़ान शुरू हो जाएगी. इसके बाद यहां से Delhi, Kolkata और Mumbai जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें मिल सकेंगी.
चलिए अब आपको कुछ और जानकारी देते हुए बता दें की Bihar के Budget में इस योजना के लिए ₹11500 लाख की राशि तय की गई थी. इसके अंतर्गत 15 एयरपोर्ट तैयार किए जाएंगे. इनमें से 10 एयरपोर्ट को प्राथमिकता दी जाएगी.
बिहार में कहाँ कहाँ बनेगा नया एयरपोर्ट
- गोपालगंज
- वीरपुर
- भागलपुर (सुल्तानगंज)
- मुंगेर
- मुजफ्फरपुर
- वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण)
- रक्सौल (पूर्वी चंपारण)
- सीतामढ़ी
- मधुबनी
- छपरा (सारण)
इन सभी जगहों पर Survey और Planning का काम शुरू हो चुका है. Union Budget में भी Bihar पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट 2025 -26 में बिहार को कई सौगात दी गई है. आपको बता दें की Makhana Board और National Institute of Food Technology जैसे प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी मिली है.
Muzaffarpur में एयरपोर्ट बनने से आसपास के जिलों को भी फायदा होगा. बिहार में UDAAN YOJNA के तहत कई एयरपोर्ट को लेकर लगातार कार्य प्रगति पर है.