Overview:
: बिहार के 20 जिलों में तेज बारिश, ठनका गिरने की सम्भावना
: अगले एक सप्ताह तक प्री मानसून एक्टिव
: दिन के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज
बिहार में कड़ी और तपती धुप के कारण काफी गर्मी बढ़ गई थी. लेकिन जब से बारिश शुरू हुई है. दिन के वक्त मीठी धुप निकलने लगी है. बारिश और तेज हवा के साथ पुरे सूबे का मौसम सुहाना हो गया है. ये बारिश अभी नहीं रुकेगी. क्योकि मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
पटना स्थित मौसम विभाग ने यह जानकारी की है की सूबे के कुल 15 से 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार राज्य के 20 जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. सबसे ज्यादा बारिश की सम्भावना पूर्वी उत्तरी जिलों में है.
किशनगंज
सुपौल,
भागलपुर,
पूर्णिया,
खगड़िया,
समस्तीपुर,
दरभंगा
पटना
वैशाली,
सहरसा
मधेपुरा
इन सभी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. कई जगहों पर ठनका गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती है. बिजली गिरने के लिए मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वर्तमान में पुरे सूबे में बूंदा बूंदी के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं.
लेकिन जब जोरदार बारिश होगी उस वक्त हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रिकॉर्ड की जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि यह दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकता है. बिहार के 15-20 जिलों में मेघगर्जन और व्रजपात की संभावना जताई गई है.
काले मेघ का आना जाना शुरू हो गया है. ऐसे में मौसम सुहाना हो गया है. दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. पहले जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार था अब यह नीचे 30 तक आ गया है.
20 जिलों में तेज बारिश का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना, Gaya, Nalanda, Bhagalpur, Muzaffarpur, Purnia, Begusarai, Darbhanga, Araria, Katihar, Samastipur, Madhubani, Vaishali, Khagaria, Saharsa, Madhepura, Supaul, Sitamarhi, Kishanganj और Sheikhpura जिलों में सबसे ज्यादा असर दिख सकता है.