Overview:
: 23 जिलों में बारिश की सम्भावना
: बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड जैसे जिलों में होगी बारिश,
बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है. सबसे ज्यादा बारिश बिहार में होने की सम्भावना है. बिहार में मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदल लिया है. बिहार के कई जिलों में काले बादल का आना जाना शुरू हो चूका है.
IMD के मौसम विज्ञानिक कह रहे है की कुल 23 जिलों में आने वाले 7 दिनों में तगड़ी बारिश होने वाली है. सबसे खास बात यह है की मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे बहुत कठिन हो सकते हैं. राजधानी पटना सहित 23 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बारिश
यह बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ एक गर्त के रूप में सक्रिय है. सभी उत्तर पूर्वी जिलों में तेज बारिश की सम्भावना है. साथ ही तेज हवा के साथ ठनका और बिजली भी गिर सकती है.
आपको बता दें की दक्षिण-पूर्व Madhya Pradesh और उसके आसपास के क्षेत्रों से एक चक्रवाती परिसंचरण रेखा बनी हुई है.
बिहार और सभी राज्यों में इस वक्त मौसम बिगड़ने का सबसे बड़ा कारण यह चक्रवातीय प्रभाव है. बीते सप्ताह में हुई बारिश के कारण मौसम में ठंडक आ चुकी है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. कभी कभी दिन में भी अंधेरा जैसा माहौल बन रहा है.
Patna स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि आगामी 20 अप्रैल तक बारिश और आंधी की स्थिति बनी रह सकती है. 23 जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो सकती है.
कुछ जिलों के तापमान की जानकारी
पटना अधिकतम तापमान: 29° और न्यूनतम : 23°
समस्तीपुर : 30 और 22
किशनगंज: 33 और 23
सुपौल : 32° और 23°