Overview:

बिहार के 17 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में येलो अलर्ट

पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

सीतामढ़ी में तेज हवा और वज्रपात का खतरा

मई महीने में अक्सर पुरे देश में जबरदस्त गर्मी रहती है. लेकिन इस वर्ष कुछ अलग देखने को मिल रहा है. पिछले वर्ष की बात करे तो मई महीने में पिछले वर्ष एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब अधिकतम तापमान 40 से कम रहा हो. लेकिन इस वर्ष मौसम पूरी तरह से बदल चूका है.

पुरे सूबे में तेज हवा के साथ बादलों का आना जाना लगा हुआ है. आसमान में लगातार बादल छाए हुए हैं. रुक रुक कर बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में हवा भी तेज चल रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुधवार को बिहार के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है

Bihar के पूर्णिया, Katihar, सुपौल, भागलपुर, मधेपुरा और Kishanganj में भारी बारिश की चेतावनी है. इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. हवा की रफ़्तार सामान्य से ज्यादा हो सकती है. मौसम रिपोर्ट के कहा गया है की Sitamarhi में वज्रपात भी हो सकती है. तजे बारिश के साथ हवा की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है.

पटना का आंधी और बारिश से मौसम हुआ ठंडा

Patna में आज का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है. यह तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री कम है. इसका कारण लगातार हो रहे बारिश है. साथ ही सामान्य तौड़ पर हवा की रफ़्तार 18 से 22 किमी प्रति घंटे से है. हवा में नमी 85 प्रतिशत है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हुई.

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 7 से 10 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. Bihar के अलग-अलग इलाकों में बारिश होती रहेगी. कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी. कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है.