बिहार में मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट जारी कर बता दिया है की अब बिहार में मानसून का रौद्र रूप दिखने वाला है. बिहार के लगभग 18 जिलों में मुसलाधार बारिश के आसार लग रहे है. अब इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी हैं. अगले 24 घंटों में बिहार के आसमान पर छाए काले मेघ गरजने वाले हैं और जमकर बारिश होगी.
आने वाले 24 घंटों में बदलेगा मौसम
बिहार के सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों से काले बादल तो छाए हुए हैं. लेकिन दुःख की बात यह है की ये बादल अभी तक ज्यादा बरसे नहीं हैं. अब तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री को फिर से छूने को है. कई जिलों में सूखे के हालात पैदा हो रहे है. हवा में आद्रता की मात्र ज्यादा होने से काफी उमस वाली गर्मी हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
29 जुलाई को बिहार में मौसम की स्थिति इस प्रकार है: अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिनभर बादल छाए रहेंगे और किशनगंज, भागलपुर, सपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और सहरसा में देर शाम को जोरदार बारिश होने की संभावना है. हालांकि वास्तविक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होगा लेकिन यह 46 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस होगा.
बिहार में हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और हवा की दिशा ऊपर की ओर होगी. दिन में 52 प्रतिशत आर्द्रता रहेगी लेकिन शाम होंते होते यह मात्रा बढ़ कर 80% तक चली जाती है. जिससे उमस भरी गर्मी का अनुभव हो सकता है.
गरजेंगे काले मेघ, गिरेगी ठनका
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के साथ-साथ ठनका भी गिर सकता है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बिहार के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी है. गरज-चमक के साथ होने वाली इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.