Bihar Highway: अगर आप भी बिहार राज्य से बिलोंग करते हो और आपको बिहार के सड़को के माध्यम से एक जिले से दुसरे जिले में जाने में दिक्कत होती है. तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की खबर है. क्योकिं अब आपको बिहार के सड़को के माध्यम से एक जिले से दुसरे जिले में जाने में कोई भी परेशानियाँ नहीं होगी. क्योकिं इन दिनों बिहार में राज्य सरकार द्वारा 5 नए हाईवे की सौगात मिली है. वही बिहार में इन 5 नए हाईवे को 165 किलोमीटर की लंबाई में निर्माण किया जायेगा. बिहार में इन 5 नए हाईवे के निर्माण के लिए NHAI यानि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत इसका टेंडर जारी किया गया है. वही बिहार राज्य में इस 5 नए हाईवे के निर्माण हो जाने से लोगों को एक – जीले से दुसरे जिले जाने में काफी सहूलियत होगी. वही बिहार में इन 5 नए हाईवे के निर्माण में लगभग 4615 करोड़ रुपए का टोटल खर्च किया जायेगा.

बिहार राज्य में इन 5 नए हाईवे का किया जायेगा निर्माण

माणिकपुर-साहेबगंज फोर लेन
साहेबगंज-अरेराज फोर लेन
बहादुरगंज-किशनगंज फोर लेन
पटना-आरा-सासाराम फोर लेन
रामनगर-कच्ची दरगाह फोर लेन.

बिहार राज्य में माणिकपुर-साहेबगंज फोर लेन और साहेबगंज-अरेराज फोर लेन का निर्माण पटना-बेतिया हाईवे के तहत 44.65 किलोमीटर की लंबाई में किया जायेगा. जिसमे कुल 1049 करोड़ रुपये की टोटल खर्च की जाएगी. निर्माण होने से पहले इस दोनों हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम किया जायेगा जिसमे 150 करोड़ रुपये की टोटल खर्च किये जाने है. वही तीसरा हाईवे बहादुरगंज-किशनगंज फोर लेन का निर्माण 24.8 किमी की लंबाई में किया जायेगा. जिसमे कुल 788.12 करोड़ रूपए टोटल खर्च करना है.

इसके आलावा बिहार राज्य में पटना-आरा-सासाराम फोर लेन का निर्माण दो चरण में किया जायेगा. पहला चरण में सासाराम से आरा के बीच 74 किलोमीटर हाईवे का निर्माण किया जायेगा. वही दूसरे चरण में आरा से पटना के बीच 45.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिसमे कुल 3357 करोड़ रुपये की टोटल खर्च किया जाना है. आखरी वाली रामनगर-कच्ची दरगाह फोर लेन का निर्माण पटना रिंग रोड का दक्षिणी हिस्सा में किया जायेगा.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...