Bihar IT Park: बिहार राज्य अभी सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी के मामले में कई सारे राज्य से बहुत पीछे है. मगर अन्य राज्यों के सॉफ्टवेयर टेक्नोलाजी को ध्यान में रखते हुए बिहार के सिएम नितीश कुमार ने बिहार राज्य के एक जिले में वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क को तैयार किया है. तो चलिए खबर में आगे जानते है की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार के किस जिले में इस वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क को तैयार किया है.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की बिहार राज्य में इस वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क का निर्माण बिहार राज्य के दरभंगा जिले के रामनगर में तैयार किया है. रामनगर में बना यह वर्ल्ड क्लास आईटी पार्क बिहार राज्य का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क है. क्योकिं बिहार राज्य का सबसे बड़ा आईटी पार्क उत्तर बिहार में बना हुआ है. जिसका नाम सॉफ़्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया है. जो बिहार का सबसे बड़ा आईटी पार्क है.
रामनगर के इस आईटी पार्क में दो कंपनियों ने दफ्तर खोला है. जिसमे पहला दफ्तार AbhiCares कंपनी ने खोला है. इस AbhiCares कंपनी के सीइओ अभिमन्यु आजाद है. जिन्होंने बताया कि उनकी यह कंपनी एक शुरुआती कंपनी है. वही दरभंगा जिले के रामनगर में बने इस आईटी पार्क के निर्माण होने में लगभग 9.28 करोड़ रूपए की टोटल खर्च आई है.
इस आईटी पार्क में निम्नलिखित लग्जरी सुविधा दी गई है:
यह आईटी पार्क दो मंजिला भवन
अधिकारियों के लिए केबिन
कॉन्फ्रेंस रूम
2 गेस्ट रूम
1 नेटवर्क ऑपरेटर सेंटर
1 यूपीएस और पैनल कक्ष
ऊपरी मंजिल में 2 केबिन
फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा
हमेशा 24 घंटे खुले रहने की व्यवस्था