Overview:
Munger में एयरपोर्ट का विस्तार
19 सीटर छोटे विमान उड़ेंगे बड़े शहरों के लिए
वर्तमान में बिहार में कुल 3 एयरपोर्ट कार्यरत है. ऐसे अगर देखा जाये तो यह संख्या काफी कम है. पटना, गया और दरभंगा में एयरपोर्ट के अलावा अन्य जिलों में भी हवाई यातायात की जरुरत महसूस हो रही है. पिछले एक दो वर्षों से मीडिया में खबर है की बिहार में कुल 7 एयरपोर्ट बनने वाले है. लेकिन खबर अभी धरातल पर नहीं उतर पाई है.
इसी कड़ी में बिहार के Munger जिले को एक नई एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. अब यहां के लोग ट्रेन की बजाय हवाई जहाज से यात्रा कर सकेंगे. बिहार के Munger जिला में एयरपोर्ट बनाने का कवायद तेज कर दी गई है.
आपको बता दें की बिहार में Regional Connectivity Scheme का मकसद है कि छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जाए. अब Munger से भी छोटे विमान उड़ान भरेंगे. यहां पर जल्द ही एयरपोर्ट का विस्तार शुरू किया जाएगा. रनवे को लंबा किया जाएगा ताकि छोटे विमान आसानी से उतर और उड़ान भर सकें.
बिहार के एयरपोर्ट से छोटे शहरों से बड़े शहरों का सीधा जुड़ाव
जब मुंगेर के एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो जायेंगे तब यहाँ से पहले छोटे विमान उड़ेंगे. इन विमान में सिर्फ 19 सीटर की क्षमता होगी. ये विमान Patna, दिल्ली, रांची और Kolkata जैसे बड़े शहरों से Munger को जोड़ेंगे.
इस योजना से सिर्फ Munger ही नहीं बल्कि Bihar के और भी कई शहरों में हवाई अड्डा बनाया जा रहा है. Madhubani,
Muzaffarpur,
Balmiki Nagar,
Veerpur और
Saharsa
ये सभी जिलों में नया एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. लेटेस्ट अपडेट में आपको बता दें की Airport Authority की टीम 22 से 27 May तक इन जगहों का निरीक्षण करेगी. फिर आगे का फैसला लिया जायेगा.
Bihar में अब केवल हवाई सेवा ही नहीं बढ़ रही है. राज्य को मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा तौहफा मिल रहा है. हाल ही में बिहार में 7 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. यह कॉलेज Araria, Banka, Jehanabad, Aurangabad, Nawada, Kaimur और Khagaria में खोले जाएंगे।
जल्दी ही Munger के लोगों के लिए यह एयरपोर्ट का सपना पूरा होने वाला हिया. फिजिबिलिटी रिपोर्ट जल्दी ही तैयार की जाएगी.