दोस्तों बिहार में आपको कई सारे शानदार एलिवेटेड रोड से लेकर शानदार मेगा ब्रिज देखने को मिल रहा है तो वही बिहार में कई सारे जगह शानदार एलिवेटेड रोड और मेगा ब्रिज का निर्माण भी चल रहा है. वही फ़िलहाल बिहार राज्य को एक और शानदार मेगा ब्रिज का सौगात मिल गया है. जिसका निर्माण अप्रैल महीने से शुरू कर दिया जायेगा. तो चलिए खबर में आगे जानते है की बिहार में इस शानदार मेगा ब्रिज का निर्माण कहाँ होगा.
तो मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की बिहार में इस शानदार मेगा ब्रिज का निर्माण बिहार की राजधानी पटना के दीघा से लेकर सोनपुर के बीच किया जाएगा. वही पटना की दीघा ब्रिज के करीब 180 मीटर दूर पर इस मेगा ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. वही पटना में इस मेगा ब्रिज पुल 6 लाइन का होगा जिससे पटना की रोड कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी.
खबरों के मुताबिक पटना में इस शानदार मेगा ब्रिज का निर्माण साल 2024 के अप्रैल महीने से शुरू कर दिया जायेगा. वहीं इस ब्रिज की निर्माण साल 2027 तक पूरा भी कर लिया जाएगा. जबकि पटना में इस मेगा ब्रिज का निर्माण एसपी सिंगला की कंपनी करेगी. वही इस मेगा ब्रिज की कुल लंबाई 4.56 किलोमीटर की होगी. वही आपको हम बता दे की इस मेगा ब्रिज के निर्माण होने में कुल लागत 221.47 करोड रुपए की आयेगी.