Bihar Mega Bridge: बिहार राज्य पिछले दस सालों में बहुत विकास किया है. इस दस सालों में बिहार का मुख्मंत्री नितीश कुमार ही रहे है. जो अभी भी वर्तमान में भी बिहार का CM का पद संभाल रहे है. इसी बिच बिहार का CM नितीश कुमार ने बिहारवासियों को एक बड़ा तौहफा दिया है. इस बड़े तौहफा में वह बहुत जल्द ही बिहार के बागमती-लखनदेई नदी पर पांच किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण करवाने वाले है.

बिहार में यह बागमती-लखनदेई नदी बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के कटरा प्रखंड में स्थित है. वही बिहार में इस 5 किलोमीटर लंबा मेगा ब्रिज का निर्माण मझौली-चौरौत एनएच 527 सी के सटे हुए बागमती व लखनदेई नदी के संगम स्थल पर 1017 करोड़ रूपए की टोटल खर्च से किया जायेगा. बिहार में इस पुल के निर्माण हो जाने से कटरा प्रखंड के 14 पंचायत के लोगों का बाढ़ के दौरान पुल से इधर – उधर करना आसान हो जायेगा.

हालाकिं अभी इस पुल के निर्माण होने से पहले एनएचआई दरभंगा के पीडी ललित कुमार ने भी भू-अर्जन अधिकारी से भू-अर्जन किए जाने वाले पांचों गांवों के भू-धारियों के संबंध में पूरी जानकारी ली है. जिसके बाद इस पुल के निर्माण के लिए कटरा अंचल के पांच मौजा में कटरा, धनौर, बसघट्टा उर्फ बरैठा उदयनगर, खंगुराडीह उर्फ लखमीपुर और राम खंगुरा गावं के 558 भू-धारियों से जमीन ले ली गई है.

वही आपको हम बता दे की बागमती-लखनदेई नदी पर मेगा ब्रिज के अलावा एक 58 किमी एनएच का भी निर्माण किया जाना है. वही इस पुल पर इस एनएच सड़क को साल 2027 में पूरा होकर चालू करने की भी उम्मीद जताई गई है. हालाकिं एलाइनमेंट में गड़बड़ी होने के कारण इस पुल का निर्माण कुछ महीनें से रुका हुआ था. जो अब चालू हो गई है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...