ये बात तो सभी जानते होंगे की नेपाल देश भारत देश के पड़ोसी देश है. जो बिलकुल भारत देश के बिहार राज्य से सटा हुआ है. हालाकिं जब भी भारत देश के बिहार राज्य से नेपाल देश में जाने की बात आती है तो बिहार राज्य के वासियों को नेपाल जाने के लिए बिच में कई बड़ी-बड़ी नदियां आती है. जिसके लिए बिहार राज्य के वासियों को थोड़ी दूरी भी बढ़ जाती है.
हालाकिं बहुत जल्द ही बिहार राज्य में एक मेगा ब्रिज का निर्माण किया जायेगा जिससे बिहार राज्य से नेपाल जाने की दूरी भी काफी कम होगा और समय की भी बचत होगी. तो चलिए खबरों में आगे जानते हैं कि बिहार राज्य में इस मेगा ब्रिज का निर्माण कहां पर होगा और इस मेगा ब्रिज का खासियत क्या होंगे.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की बिहार से नेपाल जाने के लिए सबसे पहले बिहार के बागमती नदी को पार करना होता है. इसलिए बिहार में बहुत जल्द ही बागमती नदी के ऊपर एक मेगा पुल बनाया जायेगा जिससे बिहार के मुजफ्फरपुर जिला से नेपाल और भी नजदीक हो जाएगा. वही बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के साथ – साथ इसके आसपास जैसे दरभंगा, वैशाली और सीतामढ़ी जिला सहित कई अन्य जिलों का कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जायेगी.
बिहार के बागमती नदी के ऊपर इस मेगा पुल का निर्माण लगभग 465 करोड़ रूपए की लागत से किया जायेगा. इस मेगा पुल की लंबाई के बारे में बात करे तो बागमती नदी के ऊपर इस मेगा पुल की कुल लंबाई लगभग 5 किलोमीटर होगी जिससे यह मेगा पुल बिहार के मुजफ्फरपुर जिला सहित कई इलाकों को आपस में जोड़ेगा. इस मेगा पुल का निर्माण हो जाने के बाद इसे मेगा सेतु पुल के नाम से भी जाना जाएगा.