Overview:

: गया किउल रेल रूट पर बदल गया ट्रेन का समय
: ट्रेन नंबर: 63355, 63356, 63321, 63322, 63323, 63324 इन सभी ट्रेन का बदल गया टाइम

Gaya kiul Memu train time table change: बिहार के गया और किउल रूट पर रोजाना सफ़र करने वाले यात्री के लिए खास खबर आ रही है. जी हाँ दोस्तों इस रेल रूट पर कई Memu पैसेंजर ट्रेन के समय सारणी और स्टॉप में बदलाव कर दिया गया है.

Gaya और Kiul रेल रूट पर सफर करने वाले लोग सतर्क हो जाएं. इस पोस्ट में हम जानेंगे की कौन से रेल का क्या टाइमिंग होगी. यह बदलाव 10 अप्रैल से लागू किया गया है. जो यात्री इस रूट पर यात्रा करने की सोच रहे है वो नई समय सारणी के अनुसार ही यात्रा करनी होगी.

बिहार का गया रेल रूट और किउल रेल रूट पर लोकल पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन दोनों के ही नया टाइम टेबल चालू कर दिया गया है. आइये जानते है:

इन ट्रेन का बदल गया समय सारणी

गाड़ी संख्या: 63355
नाम: किऊल-गया मेमू
नया समय: किऊल से प्रस्थान 14:05 बजे (पहले 14:40), गया आगमन 18:25 बजे (पहले 20:35 बजे)

गाड़ी संख्या: 63356
गया-किऊल मेमू
बदला हुआ टाइम टेबल: गया से प्रस्थान 07:20 बजे, किऊल आगमन 11:40 बजे (पहले 12:15 बजे)

गाड़ी संख्या: 63321
किऊल-गया मेमू
किऊल से प्रस्थान 04:30 बजे, गया आगमन 09:05 बजे (पहले 10:20 बजे)

गाड़ी संख्या: 63322
गया-किऊल मेमू
गया से प्रस्थान 10:45 बजे, किऊल आगमन 15:10 बजे (पहले 17:25 बजे)

गाड़ी संख्या: 63323
किऊल-गया मेमू
किऊल से प्रस्थान 20:30 बजे, गया आगमन 00:35 बजे (पहले 00:50 बजे)

गाड़ी संख्या: 63324
गया-किऊल मेमू
गया से प्रस्थान 22:25 बजे, किऊल आगमन 02:35 बजे (पहले 03:40 बजे)

दो दोस्तों जो यात्री रोजाना Gaya और Kiul रूट पर सफर करते हैं उन्हें खास ध्यान देने की जरूरत है. समय पर स्टेशन पहुंचने के लिए अब उन्हें नई समय सारणी को समझना जरूरी है.