बिहार में मेट्रो रेल की योजना को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आ रहा है. अब ये तो साफ़ हो गया है राजधानी पटना के अलावा अब बिहार के चार और जिलों में मेट्रो रेल की परिचालन शुरू होगी. इसको लेकर अब सात करोड़ दो लाख दस हजार खर्च करने की स्वीकृति दे दी गई है. इस रकम के द्वारा इन सभी जिलों के मेट्रो परिचालन का फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार किया जायेगा.
मालूम हो की बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, और दरभंगा में मेट्रो ट्रेन परिचालन की घोषणा अभी कुछ ही दिन पहले की गई थी. मेट्रो रेल की शुरुआत के लिए सात करोड़ दो लाख दस हजार रुपये की आर्थिक मंजूरी भी दी गई है. राइट्स लिमिटेड को फिजिबिलिटी रिपोर्ट की तैयारी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा एक विस्तृत परिचालन योजना DPR की रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
राइट्स लिमिटेड दरभंगा , भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में पूरी मेट्रो परियोजना का रिपोर्ट तैयार करके सौप देगी. फिर उस रिपोर्ट को स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जायेगा. बता दें की वर्तमान में सिर्फ पटना में मेट्रो ट्रेन परिचालन का काम चल रहा है. अब चार और जिलों के जुड़ जाने से बिहार राज्य विकास की राह पर एक कदम और बढ़ा लेगा.
पटना मेट्रो में वर्तमान में दो कॉरिडोर का काम चल रहा है. पहला कॉरिडोर पटना जंक्शन से ISBT बस अड्डा तक का होगा वही दूसरा कॉरिडोर दानापुर से खेमनिचक तक होगा. पटना जंक्शन से ISBT वाला कॉरिडोर को ब्लू लाइन के नाम से जाना जायेगा और दानापुर कैंटोनमेंट वाले लाइन को रेड लाइन के नाम से जाना जाएग.