Bihar Monsoon Update: बिहार में बीते 10 दिनों से गर्मी ने लोगो के नाम के दम किया हुआ है. बीते दिन राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान इस सीजन पटना का सबसे अधिक तापमान था. पटना वासियों के 50 डिग्री जैसा गर्मी महसूस हुआ. पुरे शहर में उष्ण लहर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिए गए है. पटना स्थित विज्ञानिक ने बिहार में मानसून को लेकर अहम् जानकरी साझा कर रहे है. आइये जानते है.
मौसम रिपोर्ट के अनुसार बिहार में मानसून आने अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस्लामपुर में मानसून आ कर रुक गया है. वहां से निकल कर बिहार के अन्य क्षेत्र में पहुचने केलिए तेज पुरवैया हवा की आवश्यकता होती है. जैसे ही तेज हवा के झोकें आयेंगे वैसे ही मानसून के बादल पुरे बिहार में फैलने लगेंगे.
मौसम विज्ञानिक ने अहम जानकारी देते हुए कहा की मानसून के बादल आसमान के सबसे निचले स्तर से चलते है. जैसे आपको आसमान में निचे से काले बादल चलना शुरू हो जाये तो समझ जाइए मानसून का आगमन हो गया है. वो बादल कभी-कभी काले तो कभी कभी उजले रुई के जैसे होते है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की दिनांक अगले 48 घंटे में बिहार के पूर्वी और उत्तरी जिलों में बारिश की पूरी सम्भावना है.
ऐसा माना जा रहा है की बिहारवालों को 15 जून के बाद मानसून की बारिश की ख़ुशी मिलनी शुरू हो जाएगी. उसके बाद मानसून की बारिश जमकर होगी. तापमान निचे आ जायेगा और गर्मी के तीखी तपिश ख़त्म हो जाएगी.
पिछले 48 घंटे में बिहार का औसतन तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, पटना, सिवान , चंपारण, बक्सर आरा, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, खगरिया जैसे जिलों में अभी लू के ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिए गए है. समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा, पूर्णिया जैसे जिलों में पिछले 2 दिनों से बारिश की स्थिति बनी हुई है.