Bihar me monsoon kab aayegi
Bihar me monsoon kab aayegi

बिहार में कुछ दिन वर्षा हुई तो राहत भी मिली. लेकिन लगता है अब फिर से वही भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी. बिहार के अधिकांश जिलों में लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. बीते दिन राजधानी पटना का टेम्परेचर 42 डिग्री को क्रॉस कर गया. बीते 4-8 दिन में बिहार के तापमान में लगभग 10 डिग्री का इजाफा हो चूका है. लगभग 20 से अधिक जिलों में उष्ण लहर की येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इस वर्ष बिहार में मानसून समय से पहले आ रहा है. अंदमान निकोबार में इस वर्ष मानसून की स्पीड थोड़ी ज्यादा है. जिसके कारण बिहार में 28 मई से 3 जून के बीच मानसून कभी भी पहुच सकता है. इसका यह मतलब हुआ की अगले सप्ताह के बाद बिहार में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. अगले 48 घंटे में ज्यादातर पश्चिमी और दक्षिणी बिहार में लू की स्थिति बन गई है. सिवान, रोहतास, कैमूर , बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, गोपालगंज, चंपारण, समेत गया जिले में हीट वेव के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इन सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 – 4 डिग्री अधिक रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाला सप्ताह पूरा भीषण गर्मी से भरा हुआ है.

लेकिन बिहार के कुछ ऐसे भी जिलें है जो मूसलाधार बारिश की सम्भावना बन रही है. पूर्वी और उत्तरी बिहार के कुल 8 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की सम्भावना है. किशनगंज , अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, सीतामढ़ी , मधुबनी शिवहर में काले बादल का जाना जाना शुरू हो गया है. वर्तमान में हवा की गति 15 किमी के आसपास है. लेकिन कभी भी इन क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

बता दें की बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण के कारण झारखण्ड और बिहार के कुछ इलाकें में बारिश की सम्भावना बन रही है. टर्फ लाइन दक्षिणी असम के कारण भी किशनगंज और अररिया में आंधी और ठनका गिरने के प्रबल आसार है. आगामी सप्ताह में इन सभी जिलों में बारिश के कारण तापमान सामान्य से 8 डिग्री निचे जा सकता है.

आइये जानते है बिहार के कुछ प्रमुख जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बारे में:

शहरअधिकतम तापमान (℃)न्यूनतम तापमान (℃)
पटना4231
गया4130
भागलपुर4029
मुजफ्फरपुर3928
दरभंगा3827
पूर्णिया3726
बिहारशरीफ4029
बेगूसराय3928

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...