Bihar New Airport News: बिहार राज्य में फ़िलहाल कुल तीन एयरपोर्ट ऐसे है जो अभी चालू है. जहाँ से लोग अपना सफ़र तय करते है. हालाकिं इनके आलावा भी बिहार में 12 एयरपोर्ट है. जिसमे से 06 घरेलू एयरपोर्ट और 03 एयरबेस और 03 हवाई पट्टी उपस्थित है. जो अभी चालू नहीं है. वही बहुत जल्द बिहार के पूर्णिया जिले में एक एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा.

पूर्णिया जिले में बहुत जल्द ही चूनापुर एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा. जिसको लेकर अभी AAI यानि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा 52.18 एकड़ जमीन पर तकनीकी सर्वे किया है. सर्वे होने के बाद कंसल्टेंट के द्वारा एक रिपोर्ट पोर्ट आई उस रिपोर्ट के मुताबिक AAI बहुत जल्द ही चूनापुर एयरपोर्ट का निर्माण करेंगे. 24 अगस्त को इस एयरपोर्ट के निर्माण की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी शामिल थे.

जिससे अब इस एयरपोर्ट के निर्माण में बहुत तेजी आई है. वही पूर्णिया के इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर पूर्णिया जिले के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने भी कहा है की पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही सभी बाधाएं को अब दूर कर ली गई हैं. जिससे बहुत जल्द ही इस एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य शुरू कर दी जाएगी.

पूर्णिया जिले के चूनापुर एयरपोर्ट का निर्माण की समीक्षा मीटिंग के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने शुक्रवार के दिन दिल्ली से पूर्णिया पहुंची उसके बाद AAI की टीम ने चूनापुर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अक्षांश-देशांतर आधारित तकनीक से 52.18 अधिग्रहित एकड़ जमीन का सर्वेक्षण किया है. वही इस सर्वेक्षण के दौरान लगभग तीन हजार डाटा प्वाइंट का भी संग्रहण किया गया.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...