किसी भी राज्य के विकास के लिए सबसे पहले उस राज्य के रोड की कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए. जिससे उस राज्य का विकास तेजी से हो सके. वही भारत देश के बिहार राज्य में पिछले 10 साल के मुकाबले अभी की रोड कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतर है. इसके आलावा बिहार राज्य में रोड कनेक्टिविटी के साथ-साथ वाटर कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बनाये जाएगी.
वही बिहार राज्य के वाटर कनेक्टिविटी को और भी बेहतर करने के लिए हाल ही में बिहार राज्य में एक नए नवेले पोर्ट का सौगात बिहार वासियों को मिला है. तो चलिए अगले पंक्ति जानते है की बिहार के किस जिले में इस नए नवेले पोर्ट का निर्माण किया जायेगा और इसके निर्माण होने में टोटल कितने रूपए की खर्च आयेगी. वही इस नए नवेले पोर्ट का निर्माण कितने एकड़ जमीन किया जायेगा.
तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको बता दे की बिहार राज्य में इस नए नवेले पोर्ट का निर्माण बिहार के सारण जिला के कलुआ घाट रिवर के गंगा नदी के ऊपर किया जायेगा. वही इस नए नवेले पोर्ट का निर्माण होने में लगभग 82 करोड़ रूपय की टोटल खर्च आयेगी. जबकि सारण जिले में इस नए नवेले पोर्ट का निर्माण लगभग 13.7 एकड़ के जमीन पर किया जायेगा.
हालाकिं सारण जिले में इस नए नवेले पोर्ट का निर्माण के लिए इसका उद्घाटन 15 फरवरी को किया गया है. वही बिहार के सारण जिले में इस नए नवेले पोर्ट के निर्माण हो जाने से बिहार के साथ साथ दुनिया के कई जलमार्गों से सीधा तौर पर जुड़ जाएगा. जैसे की इस नए नवेले पोर्ट से बांग्लादेश नेपाल सहित म्यांमार के अलावा कई अन्य देश भी यह पोर्ट से जुड़ जाएगा. वही यह नए नवेले पोर्ट देश के दिल्ली कोलकाता सहित कई अन्य शहरों से जुड़ा रहेगा.