बिहार में नई रेल लाइन: बिहटा-औरंगाबाद के बीच बिछेगी नई रेल पटरी, रेल डबलिंग का काम जल्द होगा शुरू
पिछले कुछ वर्षो से ऐसा देखा गया है की बिहार में रेलवे के यातायात में बड़ी सुधार की जा रही है. बीते कुछ महीनों में लगभग आधा दर्जन से अधिक आधुनिक वन्दे भारत ट्रेन की सौगात दे दी गई है. कई जगहों पर रेल डबलिंग का काम चल रहा है. इसी रेल पटरी दोहरीकरण को लेकर बिहार में एक और रूट पर नई रेल लाइन बिछाये जाने को लेकर खबर आ रही है. इसीलिए बिहार के यातायात नेटवर्क को और भी मजबूत बनाने के लिए एक नई रेल लाइन बिछाने की योजना बनाई गई है. ताजा जानकारी के अनुसार बिहार के बिहटा से औरंगाबाद के बीच लगभग 120 किलोमीटर लंबी नई रेल पटरी बिछाई जाएगी. जिसको लेकर DPR बनाने का काम शुरू होने वाला है. यहाँ पर नई रेल लाइन से दोनों जिलों के बीच यातायात और व्यापारिक गतिविधियों में तेज़ी आएगी.
औरंगाबाद से बिहटा के बीच नई रेल पटरी केलिए रेलवे को भूमि सर्वेक्षण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. भूमि अधिग्रहण और सर्वेक्षण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. भूमि सर्वेक्षण ख़त्म होने के तुरंत बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी. यह रेल लाइन लगभग 120 किलोमीटर लंबी होगी. यह रेल लाइन बिहटा और औरंगाबाद के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित करेगी. यह नई रेल लाइन यात्री और माल ढुलाई के लिए फायदेमंद साबित होगी. इस परियोजना में नई रेल पटरी के साथ साथ मौजूदा पटरियों की डबलिंग का काम भी किया जाएगा.