Bihar New Special Train: कुछ ही दिनों बाद बिहार का पर्मुख फेस्टिवल छठ आने वाले है. इस महापर्व से पहले ट्रेन में काफी फिर बढ़ जाती है. जिसको लेकर भारतीय रेलवे अन्य राज्यों से बिहार आने वाले कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. वही यह स्पेशल ट्रेन सिर्फ दिवाली-छठ पूजा के लिए ही चलेगी उसके बाद इस ट्रेन को रोक दी जाएगी.
दिवाली-छठ पूजा को लेकर हम जिस स्पेशल ट्रेन के बारे में बात कर रहे है उस ट्रेन का नाम एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है. जिसकी गाड़ी संख्या 01009 है. जो मुख्यतः दिवाली-छठ पर्व के लिए 26, 28 अक्तूबर और 02, 04 नवंबर को सोमवार और शनिवार के दिन चलेगी. टाइमिंग के बात करे तो यह स्पेशल ट्रेन 12.15 बजे एलटीटी मुंबई से चलेगी और अगले दिन सुबह 5.00 बजे बिहार के दानापुर स्टेशन में पहुंच जाएगी.
फिर दानापुर से एलटीटी मुंबई के लिए वापसी में जाने वाली दानापुर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है. जिसकी गाड़ी संख्या 01010 है. जो 27, 29 अक्तूबर और 3, 5 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार और रविवार के दिन सुबह 6.15 बजे दानापुर स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन 11.55 बजे एलटीटी मुंबई स्टेशन में पहुंच जाएगी.
इसके आलावा दिवाली-छठ पूजा को लेकर एक एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक ट्रेन भी चलने वाली है जिसकी गाड़ी संख्या 01043 है. जो 31 अक्तूबर और 07 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 9.15 बजे बिहार के समस्तीपुर जंक्शन में पहुंच जाएगी. फिर इधर से वापसी में जाने वाली समस्तीपुर-एलटीटी साप्ताहिक ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 01044 है. जो 01 और 08 नवंबर को शुक्रवार के दिन 11.20 बजे समस्तीपुर जंक्शन से खुलेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई जंक्शन में पहुंच जाएगी.