Overview:

बिहार के पांच शहरों में शुरू हुई पिंक बस सेवा

Patna, Muzaffarpur, Bhagalpur, Darbhanga और Purnia में चलेगी

बसों में महिलाएं ही ड्राइवर और कंडक्टर होंगी

Bihar में महिलाओं को मिली Pink Bus की सौगात

महिलाओं को सम्मान किसी भी देश या राज्य के संस्कारिक समृद्धि को दर्शाता है. बिहार उत्तर प्रदेश जैसे राज्य हमेशा से महिलाओं के सम्मान को लेकर काफी अग्रणी रहा है. फिर से एक नया खबर सामने आ रही है. Bihar में फिर से महिलाओं की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. राज्य में पहली बार Pink Bus सेवा शुरू की जा रही है.

इससे पहले बिहार में जितने भी बस चलाये गए है सभी बस में दोनों पुरुष और स्त्री ट्रेवल करते है. लेकिन अब महिलाओं के लिए अलग से सेवा शुरू की जा रही है. यह पिंक बस सेवा पूरी तरह से महिलाओं के लिए होगी. बिहार में इसकी शुरुआत राजधानी Patna से हो रही है. जब पटना में सफल हो जाएगी तब दुसरे शहरों में फिर से शुरू की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिल रही है की Patna के साथ-साथ Muzaffarpur, Bhagalpur, Darbhanga और Purnia में भी पिंक बसें चलेंगी . फर्स्ट फेज में इन 5 शहरों में पहले चरण में कुल 20 बसें चलाई जाएंगी. जिसमे से पटना में 8, मुजफ्फरपुर में 4 का प्रस्ताव है. यह सभी बसें CNG से चलेंगी.

इन बसों की सबसे खास बात यह है कि इनमें केवल महिलाएं ही सफर कर सकेंगी. बसों में महिला ड्राइवर और महिला कंडक्टर होंगी. इन पिंक बस की खासियत की बात करे तो इन बसों में कुल 22 आरामदायक सीटें होंगी.

Patna में इन पिंक बसों का किराया केवल 6 रुपये से शुरू होगा. दूरी के हिसाब से यह 50 रुपये तक हो सकता है. Bihar ने बताया है कि दूसरे चरण में 80 और पिंक बसें चलाई जाएंगी. यह बसें राज्य के अन्य शहरों में चलाई जाएंगी.

पटना में पिंक बस की खासियत

  • GPS,
  • पैनिक बटन,
  • CCTV,
  • फर्स्ट एड,
  • चार्जिंग प्वाइंट