Overview:
Patna में शुरू होगी सिर्फ महिलाओं के लिए Pink Bus सेवा
किराया सबसे कम 6 रुपये से 50 रुपये तक
भविष्य में Bhagalpur, Purnia और Muzaffarpur में भी सेवा शुरू होगी
बिहार की राजधानी पटना में महिलाओ के लिए बड़ी सुविधा शुरू की गई है. पटना के सभी महिलाओं के लिए अलग से पिंक बस शुरू होने वाली है. Patna शहर की सड़कों पर अब खास Pink Bus दौड़ेगी. यह बसें सिर्फ महिलाओं के लिए होंगी. इस बस में ड्राईवर भी महिला होगी और साथ के साथ कंडक्टर भी महिला ही होगी.
महिलाओं को सस्ती यातायात की सुविधा देने के लिए यह पिंक बस सेवा शुरू की जा रही है. सबसे पहले यह जान लीजिये की Patna में पहले चरण में 10 Pink Bus चलाई जाएंगी. पहले खेप में कुल 17 Pink Bus Patna पहुंच चुकी हैं. इन सभी बस को कई रूट पर चलाई जाएगी.
पटना की पिंक बस की रूट
- गांधी मैदान → दानापुर स्टेशन
- गांधी मैदान → पटना एम्स
- गांधी मैदान → पटना साहिब स्टेशन
- गांधी मैदान → दानापुर बस स्टैंड
इन बसों में सिर्फ महिलाएं यात्रा करेंगी. बस का किराया बहुत कम रखा गया है. शुरुआती किराया 6 रुपये है. अधिकतम किराया 50 रुपये तक जाएगा. बस में कुल 25 सीटें हैं. इन बसों में CCTV कैमरे लगे हैं. कई आधुनिक सुविधा दी जाएगी. जानिए क्या क्या है लिस्ट में:
- सीसीटीवी कैमरा
- माइकिंग सिस्टम
- ऑटोमैटिक गेट
- एयरप्लेन जैसी सीट बेल्ट
- सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
- फायर सेफ्टी उपकरण
- फर्स्ट एड बॉक्स
समय सारणी की बात करे तो पटना में शुरू होने वाली यह पिंक बस सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी. यह Patna के कई मुख्य रूटों पर चलेगी. Pink Bus CNG से चलेगी.
इस सेवा के अलावा Bihar सरकार ने एक और बड़ी पहल की है. बिहार राज्य में अब 166 नई शानदार बसें शुरू की गई हैं. यह बसें High-Tech होंगी.
वर्तमान में यह बस सिर्फ पटना में शुरू की गई है. लेकिन Patna के बाद यह सेवा Bhagalpur, Purnia और Muzaffarpur में भी शुरू की जाएगी. इस बस में मासिक पास की भी सुविधा दी जाएगी.