Overview:
Muzaffarpur में जून से Pink Bus सेवा शुरू
महिलाओं को किराए में 50% की छूट
Pehsaul, Kesharia, Piprahi और Chakia रूट पर बसें
Muzaffarpur को मिला Pink Bus का तोहफा
Bihar Pink Bus service: बिहार में केवल महिलाओं के लिए कई जिलों पिंक बस की योजना शुरू की गई है. इस जिलों में सबसे पहले राजधानी पटना में यह सेवा शुरू कर दी गई है. अब धीरे धीरे दुसरे जिलों में भी यह पिंक बस शुरू की जा रही है. अब मुजफ्फरपुर के बारे में खबर आ रही है. Bihar ने Muzaffarpur की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है.
आपको बता दें की अब मुजफ्फरपुर में भी Pink Bus सेवा शुरू की जाएगी. जैसा की आप पहले से जानते है की यह सेवा सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की गई है. लेकिन मुजफ्फरपुर में कुछ अलग किया जा रहा है. जी हाँ दोस्तों अब इन बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत किराए में छूट दी जाएगी.
मुजफ्फरपुर में पिंक बस जून से शुरू होगी सेवा
BSRTC (बिहार राज्य परिवहन निगम) ने बताया कि जून महीने से यह सेवा शुरू हो जाएगी. लेटेस्ट खबर के मुताबिक शुरुआत में जिले को कुल चार Pink Bus दी गई हैं. ये बसें Muzaffarpur से Pehsaul, Kesharia, Piprahi और Chakia तक चलेंगी. चलिए अब किराया की बात करते है.
किराए में 50 प्रतिशत छूट
Muzaffarpur से Pehsaul तक का किराया 54 रुपये है. लेकिन महिला यात्रियों को इसका आधा यानी 27 रुपये ही देना होगा. Muzaffarpur से Kesharia और Piprahi के लिए किराया 45 रुपये रखा गया है. महिलाओं को यहां भी 50 प्रतिशत छूट मिलेगी. Chakia के लिए किराया 36 रुपये है. यहां भी महिला यात्रियों को मात्र 18 रुपये देने होंगे.
इसी तरह बिहार के Bhagalpur में भी Delux Bus सेवा की शुरुआत हुई है. यह सेवा सभी यात्रियों के लिए है. Bhagalpur से Sahrsa तक का किराया सिर्फ 150 रुपये रखा गया है. वहीं Jogbani के लिए मात्र 228 रुपये देने होंगे. इस सेवा में कुल 12 बसें Bhagalpur डिपो से चलाई जाएंगी.
Pink Bus सेवा में महिला सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है. इस बस में निम्नलिखित सुविधा दी गई है.
- GPS ट्रैकिंग सिस्टम
- पैनिक बटन
- CCTV कैमरे
- फर्स्ट एड बॉक्स
- मोबाइल चार्जिंग पॉइंट