रेलवे देश का एक महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट का माध्यम है. जहाँ देश में रेलवे ट्रांसपोर्ट से यात्री के अलावा माल ढुलाई और पेट्रोल डीजल सहित कई अन्य सुविधा प्रदान होती है. वही जब भी भारत देश के बिहार राज्य में रेलवे की बात आती है. तो वही अब बिहार के रेलवे की कनेक्टिविटी भी पहले से बहुत बेहतर हुई है. जबकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वार एक बार फिर बिहार में नई रेल लाइन बिछाने की योजना आई है.
जिसका ऐलान भी अब कर दिया गया है. हालाकिं बहुत जल्द ही बिहार में एक और नई रेलवे लाइन का सौगात मिलने वाला है. इसके आलावा बिहार में फ़िलहाल नेउरा दनियावां नई रेल लाइन में जटदुमारी से दनियावा के बीच 24 किलोमीटर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है. जिसका निर्माण भी अब लगभग पूरा होने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की बिहार में बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए बिहार में कई सारे रेल लाइन तेजी से बिछाया जा रहा है. जिसमे बताया जा रहा है कि बिहार के नेउरा से दनियावा के बीच नई रेल लाइन का काम अभी लगभग 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. और बहुत जल्द ही इसका बचा हुआ काम भी पूरा कर दिया जायेगा. वही इस रेलवे लाइन के बन जाने से इस रूट पर मालगाड़ी ट्रेन दौड़ेगी.
इसके आलावा बिहार में इस नई रेल लाइन के बनने से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मेन लाइन का दबाव भी घटेगा. वही आपको हम बता दे की बिहार में इस नई रेल लाइन के बन जाने से बिहार के नेउरा, दनियावां, बिहार शरीफ, राजगीर, गया, नवादा, शेखपुरा जैसे कई जिलों को सीधा तौर पर इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ-साथ इस नई रेल लाइन पर डीडीयू जंक्शन से सीधा बिहार शरीफ राजगढ़ तक लोकल और मेमो पैसेंजर ट्रेन आराम से चल सकती है.