बिहार में मानसून ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. अब धुप की तपिश ख़त्म हो चुकी है. लेकिन हवा में आद्रता की मात्रा ज्यादा होने के कारण उमस वाली गर्मी शुरू हो गई है. फिर भी पहले की तुलना में काफी राहत है. बिहार में अब मानसून की जोरदार बारिश शुरू हो गई है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार प्रति 8 से 10 घंटे के अन्तराल पर अधिकांश जिलों में बारिश होती है.

सूबे के लगभग 28 जिलों में में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है. यह जोरदार बारिश अगले 24 घंटे तक लगातार हो सकती है. मधेपुरा, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया और सुपौल में पिछले कई घंटो से मुसलाधार बारिश हो रही है. इन सभी जिलों में तेज हवा के साथ आंधी के संकेत दिए गए है.

राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग ने पटना में मूसलाधार बारिश के संकेत दिए है. पटना में आज बिजली गिरने की सम्भावना भी जताई गई है. यहाँ का अधिकतम तापमान काफी निचे आ गया है. पटना का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से भी निचे आ गया है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से भी निचे आ गया है. बीते दिन पटना के अधिकांश इलाकों में छिटपुट बारिश होती रही है. हवा में नमी की मात्रा 95% हो गया है.

उधर दक्षिण बिहार और मध्य बिहार में आंधी और तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की येलो अलर्ट जारी किया गया है. गया, रोहतास, बक्सर आरा, औरंगाबाद, जहानाबाद जैसे जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के आसार बताये गए है.

निचे के डाटा ये बता रहे है की बिहार के किस जिले में कितनी बारिश हुई हुई है:

स्थानबारिश (मिमी)
नालंदा41.4
जहानाबाद39.4
वैशाली29.8
बेगूसराय24.7
खगड़िया29.2
नवादा29.7
गया16.3
पटना21.5
अरवल16.4
छपरा23.3
सिवान20.9

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...